इस्लामाबाद : पाकिस्तान ने आज अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे अपनी भारत यात्रा के दौरान ‘संभव सावधानी’ बरतें. भारत में पाकिस्तानी नागरिकों को ‘खतरा हो सकने’ के संबंध में खबरें आने के बाद उसने अपने नागरिकों को यह सलाह दी है. विदेश मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘पाकिस्तान सरकार भारत की यात्रा पर जाने की योजना बना रहे अपने नागरिकों को यह सलाह देना चाहती है कि वे देश (भारत) के विभिन्न भागों में घूमने-फिरने के दौरान संभव सावधानी बरतें.’’
बयान में कहा गया है, ‘‘भारतीय मीडिया में आ रही कुछ परेशान करने वाली खबरों से लगता है कि वार्षिक उर्स के लिए अजमेर शरीफ जाने वाले 600 जायरीन सहित भारत की यात्रा पर जाने वाले सभी पाकिस्तानी नागरिकों की सुरक्षा खतरे में हो सकती है.’’ बयान में इन मीडिया रिपोटरें के संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. जम्मू की जेल में पाकिस्तानी कैदी सनाउल्ला रंजय के साथ हुई मारपीट के कई दिन बाद पाकिस्तान ने यह चेतावनी जारी की है. पाकिस्तान में लाहौर के कोट लखपत जेल में भारतीय कैदी सरबजीत सिंह पर हुए हमले और बाद में उसकी मौत के तुरंत बाद रंजय पर भी हमला हुआ.
इन दोनों घटनाओं के कारण भारत और पाकिस्तान के बीच फिर से तनाव पैदा हो गया है. बयान में कहा गया, ‘‘पाकिस्तान सरकार भारत की यात्रा पर जा रहे पाकिस्तानी नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाने के संबंध में भारत सरकार से आग्रह करती है.’’