बीजिंग : चीन में पूर्वी शांदोंग प्रांत के जिनान इंटरमीडिएट पीपुल्स अदालत में चीनी नेता बो जिलाई के खिलाफ भ्रष्टाचार और शक्ति के दुरुपयोग के मामले की सुनवाई आज दूसरे दिन भी जारी रही. बो (64) चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के चोंगछिंग नगर समिति के पूर्व सचिव और सीपीसी केंद्रीय समिति की राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य थे.
सरकारी मीडिया की खबर के मुताबिक, इस मामले की ‘खुली सुनवाई’ स्थानीय समयानुसार आज सुबह 8.39 बजे शुरु हुई. इससे पहले कल हुई सुनवाई के दौरान, अभियोजन पक्ष ने उन पर आरोप लगाया कि डालियान शहर के प्रमुख के तौर पर अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने 267.90 लाख युआन :करीब 43.90 लाख अमेरिकी डॉलर: का घोटाला किया.
बो पर वर्ष 2012 में ब्रिटिश व्यापारी नील हेवुड की हत्या के मामले की जांच में अपनी शक्ति का दुरुपयोग करने का भी आरोप है. अदालत में सुनवाई के दौरान बो ने रिश्वत के जुड़े आरोपों से इनकार किया. इस सुनवाई के दौरान कल बो के पांच रिश्तेदारों और 19 पत्रकारों सहित 100 से अधिक लोग अदालत में मौजदू थे.