17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूयार्क में गैरकानूनी बंदूकों का सबसे बड़ा जखीरा जब्त

न्यूयार्क सिटी : न्यूयार्क शहर के इतिहास में हुई अब तक की सबसे बड़ी जब्ती में दशमलव 22 कैलिबर की पिस्तौलों और एक छोटी मशीनगन समेत 200 से अधिक आग्नेयास्त्र जब्त किए गए.कल एक बयान में मेयर माइकल ब्लूमबर्ग के प्रशासन ने इस गुप्त अभियान को बंदूकों को लेकर अपनी कड़ी नीति और विवादित तलाशी […]

न्यूयार्क सिटी : न्यूयार्क शहर के इतिहास में हुई अब तक की सबसे बड़ी जब्ती में दशमलव 22 कैलिबर की पिस्तौलों और एक छोटी मशीनगन समेत 200 से अधिक आग्नेयास्त्र जब्त किए गए.कल एक बयान में मेयर माइकल ब्लूमबर्ग के प्रशासन ने इस गुप्त अभियान को बंदूकों को लेकर अपनी कड़ी नीति और विवादित तलाशी अभियान का नतीजा बताया.

अमेरिका में कड़े बंदूक कानूनों के मुखर समर्थक ब्लूमबर्ग ने कहा, ‘‘न्यूयार्क देश का सबसे सुरक्षित बड़ा शहर है.’’उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन साल दर साल, पूरे देश से हमारे शहर में गैरकानूनी बंदूकें आती हैं और बंदूकों को अपराधियों से दूर रखने के लिए हमारे पास कोई व्यावहारिक कानून नहीं हैं.’’

ब्लूमबर्ग ने कहा, ‘‘इस बात में कोई शक नहीं है कि शहर के इतिहास में सबसे बड़ी बंदूकों की इस जब्ती से कई जिंदगियां बच गयीं.’’

जब्त बंदूकें, दक्षिणी राज्यों, नॉर्थ कैरोलिना एवं साउथ कैरोलिना से यहां लाई गई थीं.इन दोनों ही राज्यों में रायफल या शॉटगन खरीदने के लिए कोई परमिट नहीं चाहिए और तो और साउथ कैरोलिना में हैंडगन के लिए भी परमिट नहीं चाहिए.इन दोनों ही राज्यों में असॉल्ट रायफलों की ब्रिकी पर भी प्रतिबंध नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें