इस्लामाबाद : पाकिस्तान में आज 12 लोगों को फांसी दी गयी है. मृत्युदंड पर छह साल तक लगी रोक के हटने के बाद एक ही दिन में फांसी दिये जाने की यह सर्वाधिक संख्या है. उग्रवाद और हत्या के आरोपों में दोषी ठहराये गये 12 कैदियों को फांसी दी गयी है. अधिकारियों ने यहां बताया कि उन्हें झांग , कराची , लाहौर , रावलपिंडी , मुल्तान , मियांवाली , फैसलाबाद और गुरानवाला की जेलों में फांसी दी गयी.
पेशावर के एक सैनिक स्कूल में तालिबानी हमले के बाद 17 दिसम्बर को बहाल की गयी मौत की सजा के बाद से अब तक 39 दोषियों को फांसी दी जा चुकी है. देश में 8000 से अधिक ऐसे कैदी हैं जिन्हें मौत की सजा सुनायी जा चुकी है. शुरुआत में फांसी को आतंकवाद के अपराध तक सीमित किया गया था लेकिन 10 मार्च को सरकार ने उन सभी को फांसी देने का फैसला किया जिन्हें मौत की सजा सुनायी गयी है. देश में सन् 2008 में सैन्य शासन के जाने और लोकतांत्रिक सरकार आने के बाद से फांसी पर रोक लगी थी.

