लंदन : अल-कायदा आतंकवादी संगठन द्वारा हमलों की साजिश रचे जाने और महिला हमलावरों द्वारा ब्रेस्ट इंप्लांट में छिपाकर रखे गये विस्फोटकों से हमले की आशंका जैसी खुफिया जानकारी मिलने के बाद ब्रिटेन के सबसे व्यस्त हीथ्रो हवाईअड्डे पर आतंकवादी हमले की गंभीर चेतावनी जारी की गयी है. यह खुलासा आज प्रकाशित एक खबर में किया गया है.
द मिरर की खबर के अनुसार लंदन से उड़ान भरने वाले विमानों पर हमले की अल-कायदा की साजिश की खुफिया खबरें सामने आने के बाद से सुरक्षा जांच कड़ी कर दी गयी है. अखबार ने हवाईअड्डे के एक स्टाफ सदस्य के हवाले से कहा, इस बात को लेकर वाकई डर बना हुआ है. हमें उन महिलाओं पर खासतौर पर ध्यान देने को कहा गया है जो अपने वक्षों में गुप्त तरीके से विस्फोटक छिपाकर ला सकती हैं.
इस बारे में पता लगाना हमारे लिए वाकई मुश्किल होगा लेकिन हमने उच्च स्तर पर चेतावनी जारी कर दी है. स्टाफ सदस्य ने कहा, यहां हीथ्रो पर लंबी कतारें लग रहीं हैं जो इस साल आमतौर पर लगने वाली कतारों से लंबी हैं. लेकिन क्योंकि अभी गर्मियों की छुट्टी का मौसम है इसलिए किसी ने शिकायत नहीं की है.