काहिरा: मिस्र के राष्ट्रपति कार्यालय ने आज कहा कि अपदस्थ राष्ट्रपति मोहम्मद मुरसी के समर्थकों के खिलाफ हिंसक कार्रवाई की अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा निंदा किए जाने से ‘‘हिंसक सशस्त्र समूहों को बढ़ावा’’ मिलेगा.
सोमवार को मिस्र में हुई हिंसा की ओबामा द्वारा निंदा किए जाने पर अपनी प्रतिक्रिया में राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘राष्ट्रपति कार्यालय को आशंका है कि जो बयान तथ्यों पर आधारित नहीं हैं उनसे हिंसक सशस्त्र समूहों को बढ़ावा मिल सकता है.’’
समाचार एजेंसी, एमईएनए द्वारा प्रकाशित किए गए बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति कार्यालय मिस्र में घटनाक्रम को लेकर अमेरिका की चिंता की सराहना करता है लेकिन अच्छा होता अगर वह चीजों को स्पष्ट कर पाता.’’बयान में कहा गया, ‘‘मिस्र आतंकवादी गतिविधियों के खतरे से जूझ रहा है जिनका लक्ष्य देश के सरकारी संस्थान एवं महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को निशाना बनाना है.’’ओबामा ने कल कहा था कि वह मिस्र के साथ एक संयुक्त सैन्य अभ्यास रद्द कर रहे हैं और वह काहिरा में विरोध प्रदर्शन कर रहे लोगों के शिविरों पर की गयी सुरक्षा बलों की कार्रवाई की ‘कड़ी निंदा’ करते हैं जिसमें 300 से अधिक लोग मारे गए.