वाशिंगटन : वर्तमान समय में पाए जाने वाले चूहों का सबसे पुराना ज्ञात पूर्वजों का जीवाश्म चीन में मिला है.अमेरिकी पत्रिका ह्यसाइंसह्ण के मुताबिक, पेड़ों पर चढने के लिए ह्यरुगोसोडन यूरोसिएटिकह्ण नामक इस प्रजाति के पैर काफी लचीले होते थे. इसके दांत भी बेहद तेज थे. बीजिंग में चाइनीज एकेडमी ऑफ जिओलॉजिकल साइंसेज के चोंग शी युआन की अगुवाई वाले अध्ययन में कहा गया है कि तथ्यों से पता चलता है कि ह्यमल्टीट्यूबरकुलेट्सह्ण इतिहास में सबसे लंबे समय तक अस्तित्व कायम रखने वाला स्तनपायी रहा.
माना जाता है कि जुरासिक युग के दौरान 16 करोड़ साल पहले इनका अस्तित्व था. चूहा-गिलहरी की तरह के आधुनिक जीवों के आने से पहले डायनासोर युग में करीब 10 करोड़ वर्षों तक इनकी मौजूदगी रही. शिकागो विश्वविद्यालय के सह लेखक ज्ही जी लुओ ने कहा, ह्यह्यइसमें से कुछ कूदने में, कुछ वृक्षों पर चढने में निपुण थे. कुछ बिल में रहते थे जबकि अधिकतर जमीन पर रहते थे.ह्णह्ण यह जीवाश्म पूर्वी चीन के जूरासिक तियाओजीशन फॉर्मेशन में मिला है.