वाशिंगटन : भारत के विदेश सचिव एस जयशंकर और अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुजैन राइस ने राष्ट्रपति बराक ओबामा की भारत की हालिया यात्रा के बाद दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में आई गति को आगे भी बनाए रखने पर सहमति जताई है.
व्हाइट हाउस ने कल बताया कि सुजैन ने जयशंकर को मिली पदोन्नति को लेकर उन्हें बधाई दी और कहा कि वह भारत एवं अमेरिका के संबंधों को आगे बढाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने की आकांक्षी हैं. जयशंकर को अमेरिका में भारत के राजदूत से पदोन्नति देकर विदेश सचिव बनाया गया है. विदेश सचिव के रूप में यह जयशंकर की सुजैन से पहली मुलाकात है.
राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता बर्नाडेट मीहान ने कहा, ‘उन्होंने गणतंत्र दिवस के मौके पर राष्ट्रपति ओबामा की भारत यात्रा से संबंधों में आई गति की लय को बरकरार रखने और असैन्य परमाणु सहयोग, स्वच्छ ऊर्जा एवं जलवायु सहयोग को लागू करने समेत अहम मुद्दों पर आगे बढने को लेकर सहमति जताई.’ मीहान ने कहा, ‘उन्होंने क्षेत्रीय घटनाक्रम पर भी विचार साझा किए. उन्होंने सहमति जताई कि अमेरिका और भारत वैश्विक एवं बहुपक्षीय मुद्दों पर और अधिक एवं गहन विचार-विमर्श करेंगे.’