न्यू यॉर्क:15 साल के बाद आए बिल क्लिंटन और मोनिका लेविंस्की के सेक्स स्कैंडल टेप ने सनसनी मचा दी है. 1998 के इस पॉलिटिकल सेक्स स्कैंडल के कारण राष्ट्रपति बिल क्लिंटन को महाभियोग का सामना करना पड़ा था.
राजनीतिक स्तर और बदनामी होने के बाद अलग-थलग और कमजोर बने बिल क्लिंटन का साथ केवल उस वक्त उनकी पत्नी हिलेरी क्लिंटन ने दिया था जिसकी वजह से आज भी हिलेरी क्लिंटन को लोग एक महान महिला और आदर्श पत्नी के तमगे से नवाजते हैं.
इस पूरे मामले के शांत होने के 15 साल बाद एक ऑडियो टेप सामने आया है. इस टेप में मोनिका लेविंस्की के वे सेक्सी मेसेज हैं, जो उन्होंने बिल क्लिंटन को भेजे थे.