ऑस्ट्रेलिया के एक पब में ऐसी तस्वीर लगी है, जो लोगों को दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर कर देती है.
तस्वीर में दिखाया गया है कि एक आदमी शार्क की बॉडी से बाहर आने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. फोटो में आदमी की बांहें शार्क में छेद करती हुई बाहर की ओर निकली हुई हैं. ऐसा मालूम पड़ता है कि शार्क के अंदर वह आदमी जीवित है, जिसकी बांहें शार्क के गलफड़े की ओर से बाहर की ओर निकली हैं. बाहर निकलने की कोशिश में आदमी शार्क पर छुरे से वार कर रहा है.
तस्वीर ऐसी है कि ऑस्ट्रेलिया के विक्टोरिया के उस होटल में जाने वाला हर शख्स चकित रह जाता है. शार्क के भीतर जूझ रहे इंसान के बारे में जब तक आप कुछ अनुमान लगाएं, आपके लिए यह जान लेना जरूरी है कि तस्वीर गढ़ी हुई है. एक मछुआरे ने शार्क को पकड़ा. इसे मारे जाने के बाद आदमी और शार्क को उस अवस्था में कैमरे में कैद किया गया. पहले इस बात की तसल्ली कर ली गई कि शार्क जीवित नहीं रह गया है. इसके बाद आदमी ने किसी तरह शार्क के अंदर घुसपैठ की.
मेलबॉर्न के रेडियो होस्ट जॉन बर्न्स ने मछुआरे को शार्क के हत्यारे के रूप में चित्रित किया. बाद में इसी के आधार पर एक एनिमेशन मूवी बनी ‘शार्क टेल’.
बर्न्स ने होटल में आने वाले एक जोड़े की प्रतिक्रिया का वर्णन किया है. फोटो को देखने के बाद जोड़े ने पूछा, ‘क्या वो बच सका?’
आप सोचिए, वह जोड़ा कितना अचंभित हुआ होगा, जब उसे जवाब मिला होगा, ‘हां’.