जोहान्सबर्ग : रंगभेद विरोधी आंदोलन के नायक और पूर्व दक्षिण अफ्रीकी राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की हालत में निरंतर सुधार दिख रहा है. वह करीब दो महीने से अस्पताल में भर्ती हैं.यहां के राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘पूर्व राष्ट्रपति नेल्सन मंडेला की हालत अब भी गंभीर, लेकिन स्थिर बनी हुई है तथा उसमें लगातार सुधार दिख रहा है.’’ इसमें कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति जैकब जुमा ने जनता से आग्रह किया है कि वे मदीबा (मंडेला) के लिए प्रार्थना करें.’’
बयान में कारोबारी समुदाय का आह्वान किया गया है कि वह नेल्सन मंडेला बाल अस्पताल परियोजना स्थापित करने में सहयोग करें.मंडेला बीते 18 जुलाई को 95 साल के हो गए. वह बीते आठ जून से प्रीटोरिया के एक अस्पताल में भर्ती हैं. राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में मीडिया में आई चिकित्सा प्रक्रिया से जुड़ी खबरों को लेकर कोई विवरण नहीं दिया गया.