17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उजबेकिस्तान के छह आतंकवादी पाकिस्तान में गिरफ्तार

लाहौर : अलकायदा और तालिबान के सहयोगी इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उजबेकिस्तान के छह आतंकवादियों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ये आरोपी पंजाब के पूर्व राज्यपाल सलमान तसीर के पुत्र शाहबाज तसीर और एक अमेरिकी नागरिक वारेन वीनस्टीन के अपहरण में संलिप्त थे. गौरतलब है […]

लाहौर : अलकायदा और तालिबान के सहयोगी इस्लामिक मूवमेंट ऑफ उजबेकिस्तान के छह आतंकवादियों को पाकिस्तान के पंजाब प्रांत से गिरफ्तार किया गया है.पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किए गए ये आरोपी पंजाब के पूर्व राज्यपाल सलमान तसीर के पुत्र शाहबाज तसीर और एक अमेरिकी नागरिक वारेन वीनस्टीन के अपहरण में संलिप्त थे.

गौरतलब है कि सलमान तसीर की हत्या कर दी गई थी.पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों की पहचान उस्मान बसरा, नैमुतुल्ला उजबेक, मुफ्ती मोहसिन उर्फ जलालुद्दीन, फरहाज मुस्तफा, राणा अब्दुर रहमान और मोहम्मद के रुप में की गई है. इन्हें पंजाब प्रांत के विभिन्न हिस्सों से गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने शाहबाज और वारेन का अपहरण करने और शिया समुदाय के धार्मिक नेता इरफान नकवी की हत्या की बात स्वीकार की है. शहबाज और वारेन अब भी उनकी कैद में हैं.उन्होंने एक व्यापारी शेख शाहिद के अपहरण की बात भी स्वीकार की है. उन्होंने शाहिद को 10 करोड़ रुपए की फिरौती लेकर मुक्त किया था.पुलिस ने कहा कि इन लोगों की गिरफ्तारियों से शाहबाज और अमेरिकी नागरिक को सुरक्षित बचाने में मदद मिल सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें