7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोको हरम ने ली बागा हमले की जिम्मेदारी, नाइजीरिया के पडोसियों को धमकाया

कानो (नाइजीरिया) : बोको हराम के नेता अबुबकर शेकाउ ने ऑनलाइन डाले गए एक वीडियो के जरिए, नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी शहर बागा में हुए भीषण हमले की जिम्मेदारी ली है और पडोसी देशों नाइजर, चाड तथा कैमरन को धमकी भी दी है. 35 मिनट के इस ऑनलाइन वीडियो में शेकाउ ने कहा है ‘हमने […]

कानो (नाइजीरिया) : बोको हराम के नेता अबुबकर शेकाउ ने ऑनलाइन डाले गए एक वीडियो के जरिए, नाइजीरिया के उत्तर पूर्वी शहर बागा में हुए भीषण हमले की जिम्मेदारी ली है और पडोसी देशों नाइजर, चाड तथा कैमरन को धमकी भी दी है. 35 मिनट के इस ऑनलाइन वीडियो में शेकाउ ने कहा है ‘हमने बागा में लोगों को मार डाला.’
यह वीडियो यूट्यूब पर मंगलवार की शाम को डाला गया था. नाइजीरिया के पडोसी देशों को प्रत्यक्ष तौर पर दिए गए इस संदेश में उग्रवादियों से मुकाबला करने के लिए क्षेत्रीय बलों के साथ बातचीत का संदर्भ भी है. शेकाउ ने कहा है कि अफ्रीकी शीर्ष नेताओं की ओर से बहुत देर कर दी गई.
उसने कहा, ‘मैं आपको मुझ पर अभी हमला करने की चुनौती देता हूं. मैं तैयार हूं.’ उधर बागा हमले के बाद, इस शहर के आसपास के चार गांवों केकेनू, बुदुर, योयो और माइले 90 से सैकडों लोगों को अन्यत्र जाने के लिए मजबूर होना पडा. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उग्रवादियों ने इन लोगों से वहां से चले जाने या परिणाम भुगतने के लिए कहा था. नाइजर द्वारा आयोजित एक बैठक में चार गांवों से लोगों के पलायन की खबर मिली.
इस बैठक में विद्रोहियों से मुकाबले तथा उनकी वजह से क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरा होने पर चर्चा की गई. बोको हराम के उग्रवादियों ने तीन जनवरी को बागा में हमला कर, इस शहर में तथा आसपास के कम से कम 16 गांवों में लूटपाट की थी और मकानों को आग लगा दी थी. निवासियों ने हमले में बडी संख्या में लोगों के मारे जाने की आशंका जताई है लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें