वॉशिंगटन : अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी(एनएसए)के खिलाफ 19 संगठनों ने मुकदमा दायर किया है और कहा है कि उसका गोपनीय इंटरनेट और टेलीफोन जासूसी कार्यक्रम अमेरिकी संविधान का उल्लंघन करता है.
अमेरिकी नागरिकों के फोन टैप किए जाने और विदेशी नागरिकों के निजी ई–मेल में घुसपैठ के गोपनीय अमेरिकी कार्यक्रम के बारे में सीआईए के पूर्व अनुबंधकर्ता एडवर्ड स्नोडेन द्वारा मीडिया को ब्यौरा लीक किए जाने के बाद एनएसए के खिलाफ दायर किया गया यह पहला मुकदमा है.
याचिका में अमेरिका सरकार पर नागरिकों के फोन कॉल्स का ब्यौरा अवैध तरीके से हासिल कर उनके अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया गया है.
ईएफएफ की कानूनी निदेशक सिन्डी कोहन ने कहा कि व्यापक स्तर पर लंबे समय तक इस तरह अवैध तरीके से सूचनाएं जुटाना संविधान का उल्लंघन है.