कोलंबो : श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंदा राजपक्षे बौद्ध धर्म के पवित्र स्थलों में शामिल बोध गया में महाबोधी मंदिर में हुए सिलसिलेवार बम धमाकों की खबरें सुनकर आहत हुए हैं.
राष्ट्रपति के मीडिया प्रभारी विजयांनद हेराथ ने कहा, राष्ट्रपति राजपक्षे ये खबरें सुनकर सकते में हैं और आहत हुए हैं.
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रपति ने महाबोधी मंदिर के मुख्य पदाधिकारी से बात की है तथा विदेश मंत्रालय और दिल्ली स्थित अपने उच्चायोग को मामले की जांच करने तथा उन्हें रिपोर्ट देने के लिए कहा है.
बोध गया में आज तड़के नौ बम धमाके हुए जिनमें दो बौद्ध भिक्षु घायल हुए हैं. श्रीलंका से हजारों लोग हर साल बोध गया जाते हैं.