जोहानिसबर्ग : दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जैकब जूमा गंभीर रुप से बीमार नेलसन मंडेला को देखने के लिये कल रात अस्पताल गये और अगले दिन मोजांबिक की अपनी यात्रा को रद्द कर दी है. जूमा के यात्रा रद्द करने से इस बात का संकेत मिल रहा है कि राष्ट्रपिता कहे जाने वाले नेल्सन मंडेला के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बहुत बढ़ गई है.
राष्ट्रपति कार्यालय ने कहा कि जूमा रात 10 बजे अस्पताल गये और 94 वर्षीय मंडेला के स्वास्थ्य के बारे में डाक्टरों ने उन्हें जानकारी दी जो अब भी ‘उनके स्वस्थ होने के लिये हरसंभव प्रयास कर रहे हैं.’ उसने कहा कि राष्ट्रपति ने मोजाबिंक की राजधानी मपुटो की अपनी यात्रा रद्द कर दी है जहां उन्हें एक क्षेत्रीय निवेश पर एक बैठक में हिस्सा लेना था.
मंडेला के स्वास्थ्य को लेकर चिंता बढ़ने के बीच राष्ट्रपति के प्रवक्ता मैक महाराज ने मीडिया में आई उन खबरों पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया जिसमें कहा जा रहा था कि पूर्व राष्ट्रपति और रंगभेद की नीति का जोरदार विरोध करने वाले मंडेला प्रिटोरिया अस्पताल में जीवनरक्षक प्रणाली पर हैं. इस अस्पताल में आठ जून से उनका इलाज चल रहा है.