।। प्रत्यर्पण से इनकार किया।।
मास्को: रुस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन ने अमेरिकी खुफिया दस्तावेजों को लीक करने वाले (अमेरिकी) राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के टेक्नीशियन एडवर्ड स्नोडेन के अमेरिका प्रत्पर्यण की मांग को खारिज करते हुए खुलासा किया कि वह (स्नोडेन) अभी भी मास्को हवाईअड्डे के ट्रांजिट जोन में है.
स्नोडेन के मामले में पहली बार हस्तक्षेप करते हुए पुतिन ने खुफिया विभाग के पूर्व कर्मचारी को ऐसा ‘स्वतंत्र व्यक्ति’ बताया जिसका रुस आगमन रुसी अधिकारियों के लिए ‘पूरी तरह से अप्रत्याशित’ था. इस घोषणा के साथ ही स्नोडेन के छिपने के स्थान के संबंध में पिछले दो दिन से लगायी जा रही अटकलें समाप्त हो गईं. स्नोडेन ने अमेरिकी सर्विलांस परियोजना के संबंध में गोपनीय जानकारी मीडिया में लीक कर दी और अब अमेरिकी अधिकारी इस भगोड़े को खोज रहे हैं.
फिनलैंड की यात्रा के दौरान पुतिन ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह सच है कि श्रीमान स्नोडेन मास्को आए हैं. हमारे लिए यह पूरी तरह अप्रत्याशित था.’’ पुतिन ने कहा, ‘‘वह एक ट्रांजिट यात्री के तौर पर यहां आए हैं और उन्हें किसी वीजा या अन्य दस्तावेज की जरुरत नहीं है. वह टिकट खरीद सकते हैं और जहां चाहें जा सकते हैं. उन्होंने राज्य की सीमा में प्रवेश नहीं किया है और बतौर ट्रांजिट यात्री वह अभी भी ट्रांजिट हॉल में हैं.’’