33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बोको हरम 200 स्‍कूली छात्राओं को करेगा रिहा

नाइजीरिया सरकार ने दावा किया है कि बोको हरम आतंकियों के साथ संघर्षविराम और अगवा की गईं 200 से ज्यादा छात्राओं की रिहाई के संबंध में बोकोहरम से समझौता हुआ है. इसके बाद बोको हरम अगवा छात्राओं को छोड़ने का मन बना चुका है. हालांकि इन दावों पर अभी भी शक किया जा रहा है. […]

नाइजीरिया सरकार ने दावा किया है कि बोको हरम आतंकियों के साथ संघर्षविराम और अगवा की गईं 200 से ज्यादा छात्राओं की रिहाई के संबंध में बोकोहरम से समझौता हुआ है. इसके बाद बोको हरम अगवा छात्राओं को छोड़ने का मन बना चुका है. हालांकि इन दावों पर अभी भी शक किया जा रहा है.

अबुजा में बैठक कर रहे रक्षा प्रमुख एयर मार्शल एलेक्स बदेह ने कहा, "मैंने उसी समझौते के अनुसार सभी सेवा प्रमुखों को निर्देश दिया है कि वे जमीनी स्तर पर तुरंत इस निर्देशों को लागू करें."तुकुर ने कहा कि उन्होंने इस्लामिस्ट विद्रोहियों के साथ हुई 2 बैठकों में सरकार का प्रतिनिधित्व किया. ये बैठकें पड़ोसी राष्ट्र चाड में हुई जिनकी मध्यस्थता वहां के राष्ट्रपति इदरिस डेबी ने की.

राष्ट्रपति गुडलक जॉनथन के प्रधान सचिव हसन तुकुर ने अलग से बताया कि बातचीत के बाद संघर्ष रोकने और अप्रैल में अगवा की गईं 219 लड़कियों की रिहाई के संबंध में समझौता हो गया है. उन्होंने बताया, ‘वार्ता के परिणाम स्वरूप बोको हरम ने संघषर्विराम की घोषणा कर दी है.’

बैठक के बाद फ‍िलहाल यह निष्‍कर्ष निकला है कि दोनों ही मामलों में विद्रोहियों ने सकारात्‍मक रुख दिखाया है और इसके परिणामस्‍वरूप दोनों ही मामलों में सरकार को सफलता मिल गई है. इन दोनों मामलों के निष्‍कर्ष पर गौर करते हुए लोगों को छात्राओं के रिहा होने का बेसब्री से इंतजार है.

उल्‍लेखनीय है कि छह माह पूर्व चरमपंथी समूह बोकोहरम ने 200 से ज्यादा स्कूली छात्राओं का अपहरण कर लिया था. जिसके बाद बोको हराम की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा की गई थी. वहीँ सरकार और बोको हराम के बीच इस कथित समझौते पर उंगलियां उठायी जा रहीं हैं. इसे राष्ट्रपति जोनाथन के दोबारा चुने जाने के लिए रणनीति के तौर पर भी देखा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें