नयी दिल्ली : भारत का पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश तख्तापलट की आशंकाओं से परेशान है. खबर है कि कट्टरपंथी संगठन जमात ए इस्लामी वहां सत्ता हथियाने की जुगत में भिड़ा है.
भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को ऐसी सूचना मिली है कि जमात-ए-इस्लामी पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर बांग्लादेश की सत्ता शेख हसीना से छिनना चाह रहा है.
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अपने अमेरिका दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बाबत अमेरिकी प्रधानमंत्री को अवगत करायेंगे. बांग्लादेश की सरकार के साथ अभी भारत के संबंध अच्छे हैं और शेख हसीना वर्ष 2009 से ही सत्ता में हैं.
शेख हसीना ने भारत में सक्रिय आतंकवादी संगठनों को अपने देश से किसी तरह की सहायता नहीं पहुंचाई और उनपर नकेल कसी थी. यही वजह है कि जमात-ए-इस्लामी उन्हें सरकार से हटाना चाहता है.