अल्जियर्स : इस्लामिक स्टेट समूह से जुडे आतंकवादियों ने बुधवार को एक और विदेशी व्यक्ति का सिर कलम कर दिया. इसका वीडियो उन्होंने ऑनलाइन पोस्ट किया है.
बताया जा रहा है कि इस फ्रांसीसी व्यक्ति को उन्होंने अल्जीरिया में बंधक बनाया गया था. जिहादियों ने इराक में अपने खिलाफ हवाई हमले रोके जाने की मांग फ्रांस द्वारा खारिज किए जाने के बाद इस कथित घटना को अंजाम दिया है.
हेर्व गोर्डेल (55) को रविवार को जुंद अल खलीफा ने अपहृत किया था. जिहादियों ने फ्रांस को इराक में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमले रोकने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया था. वीडियो का शीर्षक ‘‘ए मैसेज विद ब्लड टू द फ्रेंच गवर्नमेंट’’ है.
वीडियो में वही तरीका अपनाया गया है जैसा कि आईएस पूर्व में तीन पश्चिमी बंधकों की हत्या के लिए इस्तेमाल कर चुका है. यह फ्रांसीसी राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलोंद की एक क्लिप से शुरु होता है जिसमें वह एक संवाददाता सम्मेलन में इराक में आईएस के खिलाफ हमलों की घोषणा करते हैं. वीडियो में तब फ्रांसीसी व्यक्ति को घुटनों पर बैठे दिखाया जाता है.
उसके सामने चार सशस्त्र व्यक्ति बैठे हैं जिनके चेहरे ढके हैं. फ्रांसीसी व्यक्ति तब थोडी देर के लिए अपने परिवार के प्रति अपना प्रेम प्रदर्शित करता है. फ्रांसीसी राष्ट्रपति ओलोंद ने अपने नागरिक का सिर कलम किए जाने की घटना की भर्त्सना की है.