29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चीन में भारी बारिश और भूस्खलन से 8 लोगों की मौत

बीजिंग:चीन में बारिश तूफान और भूस्खलन से आठ लोगों की जान चली गई है जबकि 24 लोग लापता हैं. चीन के दक्षिण-पश्चिमी चोंगकिंग नगर पालिका में हुई इस घटना में 250,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए है. शिन्हुआ समाचार एजेन्सी की खबरों के मुताबिक, युनयांग काउंटी से दमकल कर्मियों, सशस्त्र पुलिस सहित 500 से अधिक […]

बीजिंग:चीन में बारिश तूफान और भूस्खलन से आठ लोगों की जान चली गई है जबकि 24 लोग लापता हैं. चीन के दक्षिण-पश्चिमी चोंगकिंग नगर पालिका में हुई इस घटना में 250,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए है.

शिन्हुआ समाचार एजेन्सी की खबरों के मुताबिक, युनयांग काउंटी से दमकल कर्मियों, सशस्त्र पुलिस सहित 500 से अधिक पेशेवर बचावकर्मियों ने बारिश से प्रभावित नौ बस्तियों के 7,000 से अधिक निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया है.
लापता लोगों में युनयांग में कोयला खदानों में काम कर रहे 11 खनिक भी शामिल हैं जो कल हुये भूस्खलन में दब गये.
रविवार को चोंगकिन के उत्तर-पूर्व में योनयांग, वुशी, फेंगजी और वुशान में मूसलाधार बारिश होने की वजह से इन काउंटी का यातायात, बिजली और संचार संपर्क आसपास के शहरों से कट गया है.
वुशी काउंटी की ओेर जाने वाले एक राजमार्ग और तीन महत्वपूर्ण सडकों पर यातायात बहाल करने के लिए बचाव कर्मी काम कर रहे हैं जो बारिश की वजह से बाधित हो गया था.
बारिश, तूफान के कारण वुशी में 32 बस्तियों के 250,000 से अधिक लोग प्रभावित हुये हैं. अधिकारियों ने बताया कि इस काउंटी में कई जगह 50 सेमी तक बाढ का पानी भरा हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें