मोनरोविया: इबोला वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है. पश्चिमी अफ्रीकी देश लाइबेरिया के राष्ट्रपति ने इबोला फैलने और उसके कम न होने की आशंका के मद्देनजर आज आपातकाल की घोषणा कर दी. दूसरे देश भी इस बीमारी के कहर से बचने के लिए पूरी सुरक्षा अपना रहे हैं. लाइबेरिया में इसके कई मामले सामने आये है. सरकार पूरी कोशिश कर रही है कि इस रोग को ज्यादा से ज्यादा फैसने से रोका जा सके.
राष्ट्रपति एलन जॉनसन सरलीफ ने कल राष्ट्रीय टीवी पर घोषणा करते हुए कहा कि इस संकटकाल में कुछ नागरिक अधिकार निलंबित रहेंगे.विश्लेषकों का कहना है कि लाइबेरिया में यह संकट और गहरा होता जा रहा है क्योंकि बहुत से लोग अपने बीमार रिश्तेदारों को एकांतस्थल पर ले जाने के बजाय घर पर ही रख रहे हैं. इस बीमारी से लाइबेरिया में अब तक 282 लोगों की मौत हो चुकी है. लाइबेरिया इस बीमारी से बचाव के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है. सरकार के साथ- साथ स्वास्थ विभाग भी इस बीमारी को लेकर चिंता में है.