28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉक्टर ने किया विश्वासघात, अस्पताल भरेगा जुर्माना

8,000 से अधिक मरीजों में आज बंटेगा 19 करोड़ डॉलरजॉन हॉपकिंस अस्पताल की मदद कर रहे हैं कई हॉस्पिटलएजेंसियां, बाल्टीमोरबाल्टीमोर स्थित जॉन हॉपकिंस अस्पताल सोमवार को 8,000 से अधिक महिलाओं और युवतियों में 19 करोड़ डॉलर (1,141.13 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगा. अस्पताल को इतनी बड़ी राशि का भुगतान 25 साल तक सेवा देनेवाले डॉ […]

8,000 से अधिक मरीजों में आज बंटेगा 19 करोड़ डॉलरजॉन हॉपकिंस अस्पताल की मदद कर रहे हैं कई हॉस्पिटलएजेंसियां, बाल्टीमोरबाल्टीमोर स्थित जॉन हॉपकिंस अस्पताल सोमवार को 8,000 से अधिक महिलाओं और युवतियों में 19 करोड़ डॉलर (1,141.13 करोड़ रुपये) का भुगतान करेगा. अस्पताल को इतनी बड़ी राशि का भुगतान 25 साल तक सेवा देनेवाले डॉ निकिता लेवी द्वारा मरीजों से विश्वासघात करने के बदले करना पड़ रहा है.दरअसल, डॉ लेवी ने इलाज के दौरान बड़ी संख्या में महिलाओं और युवतियों के परीक्षण के दौरान गुप्त कैमरे से उनके प्राइवेट पार्ट्स की कुछ तसवीरें ली थीं. इस संबंध में मिली शिकायतों की जांच कर रहे अधिकारियों को डॉ लेवी के घर के कम्प्यूटर में ऐसे 1,200 वीडियो और 140 फोटो मिले. कोई भी तसवीर या वीडियो किसी खास मरीज के नहीं थे. इसे किसी से शेयर भी नहीं किया गया था.मामले का खुलासा हुआ, तो फरवरी, 2013 में डॉ लेवी को अस्पताल से निकाल दिया गया. इसके 10 दिन बाद लेवी ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले उसने पत्नी के लिए नोट छोड़ा था, जिसमें उसने लिखा था, ‘मैं नहीं चाहता कि सच्चाई जानने के बाद तुम्हें मेरी वजह से तुम्हें असहज स्थिति का सामना करना पड़े.’ उसने सभी मरीजों को पत्र लिख कर उनसे माफी मांगी.कितना मिलेगा, कैसे मिलेगा पीडि़तों को पैसाबड़ा सवाल है कि हर मरीज को कितने पैसे मिलेंगे. अस्पताल ने तय किया है कि मरीज को पहुंची पीड़ा के अनुरूप उनका हिस्सा तय किया जायेगा. इस बीच, कुछ लॉ फर्म्स ने कहा है कि 12.35 करोड़ डॉलर (741.741 करोड़ रुपये) बैंक में जमा करा दिये जायें. इस राशि और इस पर मिलनेवाले ब्याज से हर पीडि़त को भुगतान किया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें