19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाल की यात्रा उम्मीद से कहीं अधिक सफल रही : सुषमा

धरलकेबार-मुजफ्फरपुर ट्रांसमिशन परियोजना प्रगति पर1950 संधि की ‘समीक्षा व समायोजन’ पर सहमतित्ररक्षा, सुरक्षा, व्यापार व पनबिजली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रांे मंे सहयोग बढ़ाने पर सहमतित्रनेपाल-भारत सीमा कार्यसमूह को जमीनी कार्य जल्द से जल्द शुरू करने को कहा गयात्रनेपाल की पनबिजली क्षमताआंे का आपसी हितांे के लिए दोहन करने की जरूरत पर बलत्रअफसरों को पंचेश्वर बहुद्देशीय परियोजना […]

धरलकेबार-मुजफ्फरपुर ट्रांसमिशन परियोजना प्रगति पर1950 संधि की ‘समीक्षा व समायोजन’ पर सहमतित्ररक्षा, सुरक्षा, व्यापार व पनबिजली जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रांे मंे सहयोग बढ़ाने पर सहमतित्रनेपाल-भारत सीमा कार्यसमूह को जमीनी कार्य जल्द से जल्द शुरू करने को कहा गयात्रनेपाल की पनबिजली क्षमताआंे का आपसी हितांे के लिए दोहन करने की जरूरत पर बलत्रअफसरों को पंचेश्वर बहुद्देशीय परियोजना की डीपीआर जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देशएजेंसियां, काठमांडूविदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने अपनी तीन दिन की नेपाल यात्रा को ‘बहुत सफल’ बताया है. उन्होंने कहा कि 26 बिंदुओं पर सहमति बनी है. आनेवाले दिनों में रिश्तों की डोर और मजबूत होगी. उनकी इस यात्रा के दौरान दोनांे देशांे के बीच बिजली व्यापार समझौते के मसौदे को अंतिम रूप देने एवं बदली परिस्थितियों के संदर्भ में 1950 की महत्वपूर्ण संधि की ‘समीक्षा व समायोजन’ करने पर सहमति बनी.भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की 23 साल बाद हुई बैठक में आयोग ने धरलकेबार-मुजफ्फरपुर दोहरी सर्किट ट्रांसमिशन लाइन परियोजना की प्रगति पर संतुष्टि जतायी. इसके चालू होने से दोनों देशों के ग्रिड जुड़ जायेंगे. बैठक में कटैया-कुसहा और रक्सौल-परवानीपुर ट्रांसमिशन लाइन परियोजना को तेज करने का भी फैसला हुआ. दोनों की क्षमता 132-132 केवी की है. दोनांे देशांे ने संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि बैठक मंे नेपाल-भारत रिश्तांे के सभी पहलुआंे की समीक्षा की गयी. आयोग दोनांे देशांे के परंपरागत प्रगाढ़ संबंधों को मजबूत करने मंे योगदान देगा.सुषमा ने नयी दिल्ली रवाना होने से पहले काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर संवाददाताआंे से संक्षिप्त बातचीत मंे कहा, ‘मैं अपनी नेपाल यात्रा से बहुत संतुष्ट हूं. यह यात्रा अनुमान से कहीं अधिक सफल रही. इस यात्रा से नेपाल-भारत संबंध मजबूत होंगे और हमने इसके लिए एक पूरी रूपरेखा तैयार की है.’सुषमा ने यहां राष्ट्रपति राम बरन यादव और प्रधानमंत्री सुशील कोईराला सहित नेपाल के शीर्ष नेताआंे के साथ मुलाकात की. उन्होंने विपक्ष के नेता व यूनाइटेड कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ नेपाल-माओवादी के प्रमुख प्रचंड से भी मुलाकात की. सुषमा रविवार सुबह उप प्रधानमंत्री बामदेव गौतम से भी मिलीं. वह सीपीएन-यूएमएल के कार्यवाहक चेयरमैन भी हैं, जो सत्ताधारी गंठबंधन का हिस्सा है.भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की बैठक की सह अध्यक्षता की. उनकी इस यात्रा का एक मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीन अगस्त से दो दिन की नेपाल यात्रा की तैयारी भी था. कोई भारतीय प्रधानमंत्री 17 साल में पहली नेपाल यात्रा करनेवाला है. दिवंगत प्रधानमंत्री आइके गुजराल 1997 मंे नेपाल यात्रा पर आये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें