11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूरे देश में आइपीएस के 930 पद रिक्त

– यूपी में 105, तो पश्चिम बंगाल में 96 पर खाली नयी दिल्ली. भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के पूरे देश में 930 पद खाली पड़े हैं, जिनमें सर्वाधिक उत्तर प्रदेश में हैं, जहां 105 पद रिक्त हैं. यूपी में 489 पद हैं. देश भर में आइपीएस अधिकारियों के 4,728 पद हैं, जिसमें 3,798 अधिकारी ही […]

– यूपी में 105, तो पश्चिम बंगाल में 96 पर खाली नयी दिल्ली. भारतीय पुलिस सेवा (आइपीएस) के पूरे देश में 930 पद खाली पड़े हैं, जिनमें सर्वाधिक उत्तर प्रदेश में हैं, जहां 105 पद रिक्त हैं. यूपी में 489 पद हैं. देश भर में आइपीएस अधिकारियों के 4,728 पद हैं, जिसमें 3,798 अधिकारी ही सेवा में है. इस तरह 930 वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के पद रिक्त पड़े हैं. गृह मंत्रालय के एक अधिकारी के मुताबिक रिक्त पदों के मामले में दूसरे स्थान पर पश्चिम बंगाल कैडर है, जहां पर 96 पद खाली हैं. यहां 347 आइपीएस अधिकारियों के पद हैं. ओडि़शा कैडर में 83 और कर्नाटक में 61 पद रिक्त हैं. तमिलनाडु में 52, आंध्र प्रदेश में 51 और महाराष्ट्र में 72 पद खाली पड़े हैं. सरकार ने की पहल गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक इन पदों को भरने के लिए कदम उठाने के बावजूद कई कैडरों में लगातार पद रिक्त हैं. आइपीएस अधिकारियों की सीधी भरती 2005 में 88 से बढ़कर 103 गयी. फिर 2008 में 130 अधिकारियों की भरती हुई और 2009 में 150 अधिकारियों की . 2013 में 145 अधिकारियों को सेवा में भरती किया गया और उन सभी की अभी प्रोबेशनरी अवधि चल रही है. वैकल्पिक तरीका आइपीएस अधिकारियों की भरती करने के अलावा सरकार ने वैकिल्पक तरीका अपनाया है. सरकार समिति प्रतियोगिता परीक्षा से वार्षिक तौर पर 80 उम्मीदवारों की भरती कर रही है. अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों की नियुक्त करने के लिए राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों को प्रमोशन देने में तेजी लायी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें