19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक राशिफल : जानिए आपके लिए कैसा रहेगा वर्ष 2017

मेष 21 मार्च से 20 अप्रैल – जनवरी: गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव रहेगा. पेशेवर जीवन में सफल रहेंगे. अभी निवेश से बचें, शेयर बाजार से दूर रहें. प्रेम संबंध में उदासीनता रहेगी. – फरवरी: वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा. नौकरी में परेशानियां आयेंगी. कारोबारियों को कुछ समय बाद लाभ मिल सकता है. प्रेम में खुश […]

मेष

21 मार्च से 20 अप्रैल

– जनवरी: गृहस्थ जीवन में कुछ तनाव रहेगा. पेशेवर जीवन में सफल रहेंगे. अभी निवेश से बचें, शेयर बाजार से दूर रहें. प्रेम संबंध में उदासीनता रहेगी.

– फरवरी: वैवाहिक जीवन आनंदमय रहेगा. नौकरी में परेशानियां आयेंगी. कारोबारियों को कुछ समय बाद लाभ मिल सकता है. प्रेम में खुश रहेंगे.

– मार्च: जीवनसाथी संग संबंध मधुर रहेंगे. स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें. नियमित व्यायाम करें तथा संतुलित आहार लें. खर्चों पर नियंत्रण रखें, क्योंकि आय में कमी रह सकती है. कर्ज की जरूरत होगी.

– अप्रैल: आप निजी जिंदगी का आनंद उठाएंगे. नयी जिम्मेदारी मिल सकती है. आमदनी में वृद्धि हो सकती है. नौकरी बदलने के लिए समय अनुकूल है. प्यार के लिए सामाजिक बंधन तोड़ सकते हैं.

– मई: यह महीना किसी उपहार से कम नहीं है. परिवारजनों से संबंध मधुर रहेंगे. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. धन में वृद्धि के साथ प्रसिद्धि भी मिलेगी. अविवाहितों के विवाह का योग है.

– जून: सेहत भी प्रभावित हो सकता है. अतः अपनी महत्वकांक्षाओं को काबू में रखें, क्योंकि समय आपके पक्ष में नहीं है. नौकरी में सामान्य रहेगा.

– जुलाई: परिवारों में खुशी का माहौल रहेगा. कारोबारियों को परेशानियां आ सकती हैं. पैसों के लेन-देन में सावधान रहें. जीवनसाथी के साथ तालमेल बैठाकर चलें. उसे नजरअंदाज न करें.

– अगस्त: आलस्यपूर्ण रवैया से परहेज करें. नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है. धन को सुरक्षित रखें. आपसी रिश्तों में शक पैदा न होने दें.

– सितंबर: भाई-बहनों से विवाद होने की संभावना है. अपने क्रोध पर नियंत्रण रखें. व्यापारी अपने कार्य तथा कर्म नियंत्रित रखें, अन्यथा कारागार में जाना पड़ सकता है.

– अक्तूबर: जीवनसाथी या परिजनों के साथ तकरार संभव है. नौकरीपेशावाले की प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. नयी नौकरी पाने का समय है. कारोबारियों को सरकारी ठेके मिलने के आसार हैं.

– नवंबर: पारिवारिक विवाद से परेशान होकर घर से दूर जा सकते हैं. सेहत का ख्याल रखना जरूरी है. नौकरी में उच्चाधिकारियों से सम्मान प्राप्त होगा.

– दिसंबर: यह माह आपके लिए थोड़ा संघर्षपूर्ण है. सेहत चिंता का कारण बन सकती है. आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी. नौकरी में सफलता जरूर मिलेगी. प्रेम संबंध में मधुरता कायम रहेगी.

वृष

21 अप्रैल से 21 मई

– जनवरी: दूसरों को प्रभावित करने के लिए जरूरत से ज्यादा खर्च करेंगे. पांव दर्द रह सकता है. वैवाहिक जीवन में असंतोष रहेगा.

– फरवरी: यात्राओं से व्यावसायिक संबंधों में सुधार होगा. हितकारी ग्रह मधुमेह रोगियों को राहत रहेगी. रोमांस के लिए जटिल समय है.

– मार्च: काम-काज में तेजी पुरानी समस्याओं का समाधान कर देगी. नौकरी में सहयोगियों से संबंध मधुर रखें. नया व्यापार शुरू कर सकते हैं.

– अप्रैल: आर्थिक तौर पर सुधार के चलते आप आसानी से उधार चुका सकेंगे. स्वास्थ्य में लापरवाही न बरतें. प्रेम में आनंदित रहेंगे.

– मई: आर्थिक पक्ष कमजोर रहेगा. पेट के रोगी परेशान रहेंगे. व्यापार में मंदी का समय है. प्रेम में एक गलती भी भारी पड़ सकती है.

– जून: आपका आक्रामक रुख नुकसानदेह हो सकता है. प्रतियोगिता की तैयारी करनेवालों के लिए अच्छा समय है. चर्म रोग से पीड़ित रहेंगे.

– जुलाई: व्यर्थ भावुक होने से प्रतिष्ठा धूमिल कर सकते हैं. उदर की समस्या से ग्रसित रहेंगे. वैवाहिक जीवन परेशानी रहेगा.

– अगस्त: सहकर्मियों का भरपूर सहयोग मिलेगा. आय के साधनों में वृद्धि होगी. प्रत्येक कार्य सरलतापूर्वक संपन्न होंगे.

– सितंबर: दान-पुण्य में सहभागिता करेंगे. पदोन्नति की भी संभावना है. दांपत्य सुख की प्राप्ति होगी.

– अक्तूबर: आमदनी के अच्छे आसार हैं. व्यापार शुरू करनेवाले उधारी से बचें. जीवन में खुशहाली का माहौल बनेगा.

– नवंबर: आपकी रचनात्मक क्षमता को सराहना मिलेगी. नौकरीपेशा को उन्नति का अवसर प्राप्त होगा. व्यवसाय में निवेश का सही समय है.

– दिसंबर: वित्तीय लेन-देन करते समय सावधानी बरतें. रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताजा करने का समय है. प्रेम में उत्तम समय है.

मिथुन

22 मई से 21 जून

– जनवरी: दोस्तों की मदद से वित्तीय कठिनाईयां हल हो जायेंगी. मजबूत पक्ष सामने आयेगा. जीवनसाथी का रुखा पहलू देखने को मिल सकता है.

– फरवरी: घर के प्रतिकूल माहौल से आप उदास हो सकते हैं. अनावश्यक खर्च बढ़ेंगे. नौकरीवालों के लिए समय अनुकूल नहीं है.

– मार्च: मार्केटिंग की नौकरी करनेवालों के लिए स्थान परिवर्तन का योग है. व्यवसाय करनेवाले उधारी न करें. प्रिय के साथ समय बितायेंगे.

– अप्रैल: जिसे आप चाहते हैं, उसका तल्ख रवैया आपके रिश्ते में दूरी बढ़ा सकता है. व्यवसाय में रिश्तेदार को भागीदार न बनाएं.

– मई: निवेश के नये अवसर पर विचार करेंगे. अपने खर्चे पर नियंत्रण रखें. नौकरी में बोरियत रहेगी. प्रेम में थोड़ी सावधानी बरतें.

– जून: अपने विचार और ऊर्जा को उन कामों में लगाएं, जिनसे आपके सपने हकीकत का रूप ले सकते हैं. फिजूलखर्ची से बचें.

– जुलाई: आपका मजाकिया स्वभाव लोकप्रियता में इजाफा करेगा. खर्चीले काम में हाथ न डालें, तो अच्छा है. सहकर्मियों से विवाद संभव है.

– अगस्त: मौज-मस्ती की यात्राएं या सामाजिक मेलजोल आपको खुश रखेगा. आमदनी के नये अवसर प्राप्त होंगे. धैर्य से काम लें.

– सितंबर: रिश्तेदार आपकी मदद करेंगे. व्यवसाय में वृद्धि होगी. जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.

– अक्तूबर: जो लोग अब तक आपकी आलोचना करते थे, वही आपकी प्रशंसा करेंगे. इस समय आप स्थिरता का भी बोध करेंगे.

– नवंबर: आर्थिक मामलों में सावधानी बरतें. रुका हुआ धन प्राप्त होगा. तरक्की के अवसर बनेंगे.

– दिसंबर: काम में धीमी प्रगति मानसिक तनाव दे सकती है. मित्रों से सहयोग मिलेगा, जिससे आपकी परेशानी कम होगी. उधार लेने से बचें, वरना कर्ज में डूब जायेंगे.

कर्क

22 जून से 23 जुलाई

– जनवरी: धार्मिक आस्था के प्रति लगाव बढ़ेगा. आत्म-विश्वास में वृद्धि होगी.व्यवसाय के लिए समय अनुकूल है.

– फरवरी: आप किसी बड़े वाहन की खरीददारी कर सकते हैं. सामाजिक दायरा बढ़ेगा. घर में धार्मिक अनुष्ठान से माहौल खुशनुमा बनेगा.

– मार्च: विद्यार्थियों के लिए यह समय संघर्ष का रहेगा. पिता का सहयोग आपके जीवन में परिवर्तन लायेगा. वैवाहिक जीवन असमंजस में रहेगा.

– अप्रैल: आपकी बौद्धिक शक्ति हर कार्य को सोच-समझ कर करने के लिए प्रेरित करेगी. ससुराल पक्ष में उत्सव का माहौल बनेगा. यह समय तरक्की के अवसर उपलब्ध करायेगा.

– मई: यात्रा से लाभ के अवसर प्राप्त होंगे. व्यवसाय करनेवाले थोड़ी समझदारी से काम लें. आप बिना किसी के सलाह के कोई नया काम शुरू न करें.

– जून: यह समय आपको पद-प्रतिष्ठा दिलायेगा. कुछ नये लोगों से मुलाकात आपके जीवन में परिवर्तन लायेंगे. मोटापा से बचें.

– जुलाई: स्वास्थ्य में समस्या बनी रहेगी. नया निवेश नुकसानदेह हो सकता है. नौकरी में सहयोगियों से परेशान रहेंगे. गलत लोगों से घनिष्ठता न बढ़ाएं.

– अगस्त: आर्थिक पक्ष ठीक-ठाक रहेगा. स्वास्थ्य संतोषजनक रहेगा. नौकरीवालों के लिए पदोन्नति के अवसर बनेंगे. उधार देने से बचें. वैवाहिक जीवन या प्रेम संबंध में तनातनी का माहौल बना रहेगा.

– सितंबर: आमदनी के नये स्रोत बनेंगे. सिर दर्द की समस्या बनी रहेगी. नौकरीवालों को अपने सहयोगियों से तालमेल रखें. व्यवसायी लेन-देन में ईमानदारी रखें. जीवनसाथी से नोक-झोंक होगी.

– अक्तूबर: व्यवसाय में परिवर्तन के संयोग बनेंगे. नौकरी में नयी चुनौतियां आयेंगी. वैवाहिक जीवन सामान्य बना रहेगा. प्रेम संबंधों में प्रगाढ़ता आयेगी. अपने साथी का विश्वास न तोड़ें.

– नवंबर: आमदनी के बेहतर आसार बनेंगे. आंखों की परेशानी आपको व्यथित कर सकती है. व्यापार में निवेश के लिए यह समय उत्तम है. नौकरी में अड़चन आ सकती है. वैवाहिक जीवन मधुर रहेगा.

– दिसंबर: आर्थिक स्थिति में कमी दिखेगी. स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. नौकरीपेशा जातक संयम बरतें. व्यवसाय के लिए यह समय सामान्य रहेगा. वैवाहिक जीवन में धीरे-धीरे स्थिरता आयेगी.

सिंह

24 जुलाई से 23 अगस्त

– जनवरी: आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. कैरियर व व्यवसाय के लिए यह समय ज्यादा अनुकूल है. कोई बड़ा निर्णय ले सकते हैं. दुर्घटना से सचेत रहें.

– फरवरी : संतान का सर्दी-जुकाम से बचाव करें. सरकारी कार्यों में प्रगति होगी. नयी योजनाओं पर विचार होगा. नौकरी में प्रोमोशन का योग है.

– मार्च : मित्रों से मधुर संबंध रखें, अन्यथा आर्थिक नुकसान हो सकता है. रचनात्मक कार्य फलीभूत होंगे. लेखन से जुड़े लोग उपलब्धि हासिल करेंगे.

– अप्रैल : परिवार में किसी की बात से आपका मन दुखी हो सकता है. आर्थिक स्थिति में गिरावट रहेगी. महिला साथी से सचेत रहें.

– मई : रोजाना के कार्य करने में असमर्थता महसूस होगी. खान-पान अच्छा रखें. कैरियर व व्यवसाय में तरक्की के अवसर बनेंगे. विवादों से दूर रहें.

– जून : वाहन, मकान आदि खरीदने के प्रयासरत लोगों की मुराद पूरी हो सकती है. आर्थिक स्थिति में स्थिरता बनी रहेगी.

– जुलाई : संतान के प्रति मन चिंतित रहेगा. पिता से वैचारिक मतभेद के आसार हैं. शेयर मार्केट में लगाये धन में हानि होगी.

– अगस्त : बौद्धिक क्षमता का विकास होगा. धर्म-कर्म की ओर ध्यान आकृष्ट होगा. संतान की ओर से सुखद समाचार मिलेगा. खान-पान ठीक रखें.

– सितंबर : अत्यधिक व्यस्तता के कारण मानसिक थकान महसूस होगी. व्यापार में नये अवसर प्राप्त होंगे. मकान बनाने या खरीदने का योग है.

– अक्तूबर: पारिवारिक दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. इस समय किसी को उधार देने से बचें, वरना धन वापस नहीं मिलेगा.

– नवंबर: आपको नये वाहन का सुख प्राप्त हो सकता है. भाग्य आपके साथ दिख रहा है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करनेवालों के लिए समय अनुकूल है. घर में कोई नया मेहमान भी आ सकता है. विवाह योग्य जातक के लिए शुभ समय है. पसंद का जीवनसाथी मिल सकता है.

– दिसंबर: सकारात्मक विचारों से मन प्रसन्न रहेगा. अपने कार्यों के प्रति तेजी रहेगी. घर-परिवार में कुछ नया जोड़ सकेंगे. तारे संकेत दे रहे हैं कि जल्द आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. ईश्वर के प्रति विश्वास बनाये रखें और अनजाने में भी किसी का अहित न करें.

कन्या

24 अगस्त से 23 सितंबर

– जनवरी: घर में नन्हा मेहमान के आने से हर्ष का माहौल रहेगा.विपरीत लिंगी जातक के सहयोग से लाभ प्राप्त हो सकता है. आमदनी के नये रास्ते खुलेंगे. पुरानी समस्याओं से निजात मिलेगा.

– फरवरी: घनिष्ठ मित्रों का साथ आपको भावुक कर देगा. शोध कार्यों में लगे छात्रों के लिए का समय अनुकूल रहेगा. माइग्रेन परेशान कर सकता है. लोहे के व्यवसाय से जुड़े लोग लाभ हासिल करेंगे.

– मार्च: संतान की ओर से शुभ समाचार मिलने के संकेत हैं. वाहन, मकान आदि खरीदने का योग है. खर्च की अधिकता रहेगी. नौकरी में नये अवसर प्राप्त होंगे. रिश्तेदार से बड़ा लाभ मिलेगा.

– अप्रैल: किसी मामले को लेकर मित्रों या करीबियों के प्रति मन उदासीन रहेगा. नया कार्य शुरू करने से पहले अच्छी तरह विचार कर लें.

– मई: ससुराल पक्ष में उत्सव के कारण आनंदित रहेंगे. गैर स्त्रियों से ज्यादा मेल-जोल न बढाएं, अन्यथा बदनामी झेलनी पड़ सकती है.

– जून: नौकरी व पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. सामाजिक दायरा बढ़ेगा. कोर्ट-कचहरी से जुड़े लोगों को लाभ होगा. भूमि व मकान से भी लाभ हो सकता है. नौकरी बदलने के लिए सही समय नहीं है.

– जुलाई: संतान की ओर से शिकायत मिलेगी, जिसको लेकर आप चिंतित रहेंगे. आप पर झूठे आरोप लग सकते हैं. किसी कारणवश दूर की यात्रा करनी पड़ सकती है. ससुराल पक्ष से आर्थिक नुकसान हो सकता है.

– अगस्त: जातक को अतिआत्मविश्वास में आकर कोई कार्य करने से हानि उठानी पड़ेगी. इस माह कोई दुखद समाचार व्यथित कर सकता है.

– सितंबर: इस माह पुराने कर्ज से मुक्ति मिल सकती है. किसी भी कार्य में सिद्धांत से समझौता न करें. घरेलू खर्चो में वृद्धि बनी रहेगी.

– अक्तूबर: आपकी लीडरशिप क्वालिटी ही आपको औरों की नजर में मजबूत छवि देगी. किसी भी निवेश या बड़ी खरीदारी के लिए शुभ समय है.

– नवंबर: राजनैतिक लोगों के साथ उठने-बैठने का अवसर मिलेगा. आपकी महत्वकांक्षा आपको अनैतिक कार्य के लिए भी प्रेरित करेगी. सावधान रहें. सही लोगों की पहचान जरूर करें.

– दिसंबर: उम्मीद के मुताबिक कार्य में सफलता न मिलने से मन निराश रह सकता है. आत्मबल कमजोर पड़ सकता है.

तुला

24 सितंबर से 23 अक्तूबर

– जनवरी: सरकारी नौकरीवाले लोग कार्यो में लापरवाही के चलते नुकसान उठाएंगे. जरूरी दस्तावेज में किसी गड़बड़ी से नुकसान सहना पड़ेगा. आमदनी में गिरावट रहेगी.

– फरवरी: वाहन आदि का प्रयोग बड़ी ही सावधानी से करें, अन्यथा कोई दुर्घटना घट सकती है. लंबी यात्रा के लिए निजी वाहन उपयोग न ही करें, तो बेहतर है. नौकरी में कनिष्ठ कर्मियों से तालमेल बिठाएं.

– मार्च: नये कार्य का प्रारम्भ इस महीने आपको सफलता दिलायेगा. परिवार-समाज में आपकी स्थिति बेहतर होगी. यह समय आपके कैरियर के लिए बेहद महत्वपूर्ण रहेगा.

– अप्रैल: धार्मिक कार्यों में आपकी भागीदारी बढ़ेगी. रिश्तेदारी में खुशखबरी सुनने को मिल सकती है. आपकी प्रतिभा सफलता की ओर अग्रसर करेगी.

– मई: आपकी सामाजिक भागीदारी बढ़ेगी, मगर कुछ आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है. कुछ लोग पीलिया जैसे रोग से ग्रसित हो सकते हैं.

– जून: शासन-प्रशासन से जुड़े लोगों को दिक्कतें पेश आयेंगी. सतर्क रहना बेहतर है. किसी आदेश को लेकर सरकारी बाबू इस समय तनाव में रहेंगे.

– जुलाई: अपने किसी परिजन के कारण परेशान हो सकते हैं. किसी महिला या जीवनसाथी का सहयोग आपको आगे बढ़ने में मदद करेगा.

– अगस्त: छात्रों को देश-विदेश घूमने-फिरने का मौका मिलेगा. कोई पुरस्कार भी प्राप्त हो सकता है. न्याय से जुड़े लोगों को प्रसिद्धि मिलेगी.

– सितंबर: इस माह किसी योजना के लिए कदम आगे बढ़ा सकते हैं, जो शुरुआती सफलता भी दिलायेगा. मगर साझेदारी में कोई कार्य करना आगे मुश्किल भरा रहेगा.

– अक्तूबर: वाहन या संपत्ति खरीदने का यह सही समय है. शिक्षा के क्षेत्र में जातक को सफलता मिलेगी. धार्मिक कार्यो में आपकी भागीदारी बढ़ेगी. आमदनी में चार चांद लगेंगे.

– नवंबर: गहरे विचारों से किसी समस्या का हल निकलेगा. कमर के दर्द से आपको परेशानी हो सकती है. व्यवसाय में मित्रों का असहयोग नये रास्ते दिखायेगा. मानसिक उलझन रह सकती है.

– दिसंबर: व्यावसायिक कार्यो में सक्रियता बढ़ेगी. चिकित्सा या औषधि व्यवसाय से जुड़े जातक के लिए यह उत्तम समय है. मान-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. छात्र प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करेंगे.

वृश्चिक

24 अक्तूबर से 22 नवंबर

– जनवरी: नौकरी व पद, प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. इस माह आर्थिक स्थिति भी बेहतर रहेगी. वैवाहिक जीवन में थोड़ी अशांति बनी रह सकती है. माता-पिता के स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है.

– फरवरी: आशा के अनुरूप कार्य न होने से मन दुःखी होगा. इस माह आमदनी की अपेक्षा खर्चे अधिक रहेंगे. रीढ़ संबंधी समस्या रहेगी.

– मार्च: परिवार में किसी की बीमारी आपको मानसिक रूप से बेचैन कर सकती है. खर्च की अधिकता भी रह सकती है. अपने कार्य को पूरे उत्साह से करे.

– अप्रैल: सामाजिक कार्यों में उपलब्धि प्राप्त होगी. आलस्य न करें, वरना कोई जरूरी कार्य अधूरा रह जायेगा. निजी संबंधों में थोड़ी मजबूती आयेगी. इस समय कर्ज लेने से बचें.

– मई: परिवार की व्यवस्थाओं के लिए किया गया प्रयास फलीभूत होगा. धन के मामले में आपकी स्थिति में मजबूती आयेगी.

– जून: विद्यार्थियों के लिए समय अच्छा रहनेवाला है. प्रतियोगिता में आशा के अनुरूप परिणाम प्राप्त होने की प्रबल संभावना है. सामाजिक पद-प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यात्रा को टालना ही श्रेयष्कर है.

– जुलाई: आमदनी के लिए आपके प्रयास को सफलता मिलेगी, मगर इसे लेकर आप तन और मन दोनों से थकावट का अनुभव करेंगे.

– अगस्त: सेहत संबंधी चली आ रही परेशानी से राहत मिलेगी. विशेषकर आंखों की तकलीफ दूर होगी. घर-परिवार में बेहतर माहौल रहेगा.

– सितंबर: जमीन की खरीददारी इस समय बिल्कुल न करें, अन्यथा हानि उठानी पड़ सकती है. बेवजह की यात्रा परेशान कर सकती है. गैर स्त्रियों से दूरी बनाये रखना ही बेहतर होगा.

– अक्तूबर: रिश्तेदारों से मैत्रीपूर्ण संबंध बने रहेंगे. धन का आगमन रहेगा. स्वास्थय के लिहाज से समय बेहतर है. नौकरी करनेवाले जातक इस समय आनंदित रहेंगे. वैवाहिक जीवन सामान्य रहेगा.

– नवंबर: किसी अजनबी के सहयोग से कोई कार्य बनेगा. आर्थिक मामलों के लिए यह समय अच्छा नहीं रहेगा. पेट की समस्या से ग्रसित रहेंगे. नौकरीवाले अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसका लाभ मिलेगा. प्रेम के मामले में जल्दबाजी न दिखाएं.

– दिसंबर: आपके घर किसी खास मित्र के आने से उत्साहित रहेंगे. लाभ का अवसर बनेगा. सर्दी से बचे रहना अनिवार्य है. प्रेम में झूठा वादा न करें.


धनु

23 नवंबर से 21 दिसंबर

– जनवरी: घर-परिवार में किसी वजह से आलोचना का सामना करना पड़ सकता है या प्रतिष्ठा की हानि हो सकती है. खुद में सुधार लाएं.

– फरवरी: सार्वजनिक कार्यक्रम में भागीदारी का अवसर मिलेगा. कई पुराने परिचितों से मिल सकते हैं. धन का गुमान रिश्ते बिगाड़ सकता है.

– मार्च: अचानक मिली कोई अच्छी खबर आपका उत्साह बढ़ा देगी. इस समय आपको आशा के अनुरूप आमदनी होगी. स्वास्थ्य में सुधार होगा.

– अप्रैल: अचानक आय में बढ़ोत्तरी के योग बन रहे हैं. इस समय आपके संपर्क सफलता की बुलंदी तक ले जायेंगे. कदम फूंक-फूंक कर रखें.

– मई: कहीं बाहर जाने की योजना आखिरी वक्त पर टल सकती है. माह के आरम्भ में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. व्यवसाय में धीरे- धीरे प्रगति होगी.

– जून: इस समय आपको अत्यधिक आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है. स्वास्थ्य आपके लिए चिंता का विषय हो सकता है.

– जुलाई: यह समय आर्थिक सुधार के लिए उत्तम है. आंखों की समस्या आपको तकलीफ दे सकती है. नौकरी करनेवाले इस समय संघर्ष करेंगे.

– अगस्त: लोन मिलने से आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी. इस समय आप हार्ट की समस्या से ग्रसित हो सकते हैं. व्यवसाय में नया प्रयोग न करें.

– सितंबर: यह महीना आपको आर्थिक रूप से सुदृढ़ बनायेगा. व्यापार में वृद्धि होगी और नौकरी करनेवालों के लिए तरक्की के अवसर बनेंगे.

– अक्तूबर: कानूनी मामले को लेकर परेशान रहेंगे और भाग-दौड़ रह सकती है. विशेषकर सरकारी नौकरी करनेवाले मुसीबत में पड़ सकते हैं. व्यापार में जैसे-तैसे काम चलेगा. जीवनसाथी से आशा से अधिक सहयोग मिलेगा.

– नवंबर: लाभ के गलत तरीका अपनाना भारी पड़ेगा. आपको मेहनत से ही धन प्राप्त होगा. व्यवसायियों के लिए यह समय चुनौतीपूर्ण रहेगा. दाम्पत्य जीवन में सहयोग की भावना से प्रेम उत्पन्न होगा.

– दिसंबर: नौकरी में अधिकारी या बॉस से विवाद हो सकता है. कार्य में निरंतरता बनाये रखें. किसी के बहकावे में आना भारी नुकसान दे सकता है. विवेक से काम लें. शादी-ब्याह में फिजूलखर्ची हो सकती है. धन संचय करें.

मकर

22 दिसंबर से 20 जनवरी

– जनवरी: सोच समझ कर धन खर्च करें, क्योंकि इस समय आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है. किसी व्यवसाय या व्यापार के लिए किया गया प्रयास सकारात्मक परिणाम देगा.

– फरवरी: आर्थिक तौर पर सिर्फ और सिर्फ एक स्रोत ससुराल पक्ष से लाभ हो सकता है. स्वास्थ्य अच्छा रहेगा, लेकिन आंखों का विशेष ख्याल रखें.

– मार्च: आमदनी के लिए किये गये प्रयासो में आप सफल होंगे. भोजन के प्रति अरूचि बनी रहेगी. कैरियर में सफलता के मार्ग प्रशस्त होंगे.

– अप्रैल: आप ऊर्जा से लबरेज रहेंगे और मुमकिन है कि अचानक मुनाफा भी मिले. आमदनी के नये रास्ते बनेंगे और आर्थिक हालात अच्छे होंगे. व्यापार में छोटे निवेश सफल साबित होंगे.

– मई: नौकरी या रोजगार में तरक्की की पूरी संभावना है. आपकी मेहनत को इस समय सम्मान मिलेगा. कार्यक्षेत्र में स्थिति बेहतर रहेगी.

– जून: यह महीना सामान्य रहेगा, लेकिन शॉपिंग जेब पर भारी पड़ सकती है. किराना के व्यवसाय में लाभ होगा. नौकरी में अपने बॉस से न उलझें.

– जुलाई: इस समय आपको थोड़े विश्राम की जरूरत होगी. नौकरी में स्थानांतरण के योग बन रहे हैं. नया काम या मकान बनाने के लिए समय अच्छा है.

– अगस्त: यह माह सामान्य रहनेवाला है. अध्यात्म में मन रमेगा. रिश्तों के प्रति संवेदनशील रहेंगे. जीवन में कुछ नया करने को उत्सुक रहेंगे.

– सितंबर: किसी प्रॉपर्टी के लिए धन का निवेश कर सकते हैं. स्वास्थ्य में सुधार रहेगा. सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ाने का प्रयास कर सकते हैं. आपके लिए यह समय थोड़ा संघर्षमय भी रह सकता है.

– अक्तूबर: कोई करार टूटने या किसी व्यक्ति के मुकरने से नुकसान के आसार हैं. निर्माण कार्य से जुड़े लोग सावधानी से नये काम में हाथ डालें. व्यापार में अनिश्चितता का समय रहेगा.

– नवंबर: जातक को रक्त से संबंधित दिक्क्तें आ सकती हैं. व्यवसाय में निवेश सोच-समझ कर करें. सरकारी कर्मचारियों को कुछ अतिरिक्त लाभ मिल सकता है. वैवाहिक जीवन में तनाव रहेगा.

– दिसंबर: ऑफिस के कार्यो में सावधानी बरतने की आवश्यकता है. आमदनी के लिए किये गये प्रयासो में आप सफल होंगे. आपकी कार्यशैली से सभी प्रभावित होंगे. कोई नया प्रस्ताव या नयी जिम्मेवारी मिल सकती है. दूषित जल से रोग हो सकता है.

कुंभ

21 जनवरी से 19 फरवरी

– जनवरी: माह के प्रारम्भ में आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव रहेगा. नौकरीपेशा को तरक्की में बाधा आयेगी. जीवनसाथी का सहयोग लाभदायक होगा.

– फरवरी: यह महीना बहुत अच्छा नहीं कहा जा सकता. सहयोग की कमी रहेगी. आलोचना का पात्र बनेंगे. सेहत में भी नरमी रह सकती है. भाग्य आपके पक्ष में नहीं दिख रहा, नया कार्य न करें.

– मार्च: महिलाओं से आपके संबंध मधुर होंगे. आमदनी के लिहाज से यह माह बस ठीक-ठाक रहनेवाला है. रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे. संतान की शिक्षा व सेहत के लिए चिंतित रहेंगे.

– अप्रैल: अपने कार्यों से लोगों को प्रभावित करेंगे. आर्थिक स्थिति में मजबूती के आसार नजर आ रहे हैं. स्वास्थ्य में सुधार संभव है. चिकित्सा से जुड़े पेशेवरों के लिए समय बेहद अनुकूल है.

– मई: बौद्धिक क्षमता का विकास होगा. व्यर्थ की यात्रा करने से बचें, नहीं तो शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. नौकरीवालों के लिए यह समय मन मारकर काम करने का है. व्यापार में शीघ्रता नुकसानदेह है.

– जून: प्रिय के कड़वे शब्दों के कारण आपका मूड खराब हो सकता है. इच्छा के अनुरूप आमदनी प्राप्त नहीं होगी. पुरानी बीमारी से राहत मिल सकती है. प्रेम में धोखा मिल सकता है.

– जुलाई: पड़ोसियों का सहयोग आपको प्राप्त होगा. कोई अपना ही बनते हुए काम में रुकावट पैदा करेगा. मुंह संबंधी रोग परेशान कर सकता है.

– अगस्त: सावधानी से वाहन चलाएं, अन्यथा कोई दुर्घटना घट सकती है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. मधुमेह के रोगी इस समय स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दें. तरक्की में बाधा उत्पन्न होगी.

– सितंबर: मान-सम्मान की प्राप्ति इस समय आपको मिल सकती है. महिलाओं के माध्यम से धन की प्राप्ति होगी. स्वास्थ्य का लाभ उठाएंगे.

– अक्तूबर: ससुराल पक्ष या रिश्तेदारों के दखल देने से वैवाहिक जीवन में तनाव उत्पन्न हो सकता है. व्यय अधिक होने से धन नहीं बचेगा.

– नवंबर: वैवाहिक जीवन में निजता का ध्यान रखें. विवाद को घर से बाहर ले जाना प्रतिष्ठा को धूमिल कर सकता है. लोहे के व्यापारी लाभ में रहेंगे.

– दिसंबर: ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ होगा. आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है. पुराने साथी या किसी करीबी का पूर्ण सहयोग मिलेगा.

मीन

20 फरवरी से 20 मार्च

– जनवरी: अचानक आर्थिक स्थिति कमजोर पड़ सकती है. संपत्ति का नुकसान हो सकता है. गठिया के रोग से पीड़ित लोगों को राहत रहेगी.

– फरवरी : कार्य योजनाओं के प्रति लापरवाही ठीक नहीं. कोई महत्वपूर्ण कार्य हाथ से निकल सकता है. नया व्यवसाय प्रारम्भ करने का अच्छा समय है.

– मार्च : इस महीने आपकी आर्थिक स्थिति में मजबूती आयेगी. मस्तिष्क को थोड़ा आराम दें. नौकरीवालों के लिए तरक्की का समय है.

– अप्रैल : फिजूलखर्ची से परेशानी संभव है, अत: इससे बचें. पारिवारिक स्तर पर आपके प्रयास सफल रहेंगे. आपके विरोधी मुश्किल में रहेंगे. जीवनसाथी का भरपूर सहयोग मिलेगा.

– मई : जातक को श्वास से संबंधित रोग होने के संकेत हैं. चिकित्सा में देरी न करें. परिवार में शादी-ब्याह या महत्वपूर्ण अनुष्ठान टालना पड़ सकता है. दूसरों की देखादेखी न करें, अपने ऊपर भरोसा रखें.

– जून : धन के मामले में यह माह विशेष रूप से अच्छा रहेगा. सारे प्रयास सफल रहेंगे. व्यवसाय में निवेश का सही समय है. वैवाहिक जीवन में आपसी सहमति से सुधार होगा.

– जुलाई : आपके खर्चों में बढ़ोतरी परेशानी का सबब साबित हो सकती है. मानसिक थकान आपको व्यथित करेगी. कार्यक्षेत्र में नयी मुसीबत आ सकती है. इस समय कोई नया व्यापार न शुरू करें.

– अगस्त : कैरियर में व्यवधान आयेंगे. बनता हुआ कोई कार्य बिगड़ सकता है. जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं. दूसरों के भरोसे आगे न बढ़ें.

– सितंबर : घर में धार्मिक कार्य संपन्न होंगे. यह माह आपको आर्थिक संकट से उबार सकता है. स्वास्थ्य में सुधार होगा. नौकरी में सफलता मिलेगी.

– अक्तूबर : कफ की बीमारी तंग कर सकती है. कपड़े के व्यवसाय में अधिक लाभ होगा. पति-पत्नी में अनबन से घर का माहौल असामान्य रहेगा. अनावश्यक खर्चो में कटौती करें.

– नवंबर : अविवाहितों को योग्य वर मिल सकता है. यह समय आपको कुछ नये अनुभव दे सकता है. कार्यक्षेत्र में नयी जिम्मेवारी मिल सकती है.

– दिसंबर : नौकरी में प्रमोशन के पूरे आसार बन रहे हैं. आपके प्रदर्शन से अधिकारी प्रभावित रहेंगे. सेहत व धन के मामले में भी आपको अनुकूलता का आभास होगा. नये रिश्ते की शुरुआत होगी. लोगों का पूर्ण सहयोग मिलेगा.

दैवज्ञ श्रीपति ित्रपाठी

ज्योतिषाचार्य, वास्तु एवं रत्न

विशेषज्ञ, पटना

sripatitripathi@gmail.com

फोन : 09430669031

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें