31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन से जगत तक रहेंगी अग्रणी भविष्य की तकनीकें

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हमारा समय तेजी से बदल रहा है, लेकिन यह भी स्वीकार करना होगा कि इस बदलाव का सबसे बड़ा आधार लगातार उन्नत हो रही टेक्नोलॉजी है. भविष्य में स्वास्थ्य, सेवा, विज्ञान, अर्थशास्त्र जैसे लगभग सभी क्षेत्रों में विभिन्न तकनीकों का दखल होगा और वे हमारे जीवन […]

इस बात में कोई दो राय नहीं है कि हमारा समय तेजी से बदल रहा है, लेकिन यह भी स्वीकार करना होगा कि इस बदलाव का सबसे बड़ा आधार लगातार उन्नत हो रही टेक्नोलॉजी है. भविष्य में स्वास्थ्य, सेवा, विज्ञान, अर्थशास्त्र जैसे लगभग सभी क्षेत्रों में विभिन्न तकनीकों का दखल होगा और वे हमारे जीवन में बड़ी भूमिका भी निभायेंगी. हमारे भविष्य की प्रभावशाली और युगप्रवर्तक उन्नत तकनीकों की टाइमलाइन प्रस्तुत है आज के इन्फो-टेक में..
2019 आंखों द्वारा नियंत्रित तकनीक
चेहरे एवं अन्य गतिविधियों पर आधारित सॉफ्टवेयर इस मशीनी युग में प्रगति कर भविष्य में (साल 2019 तक) आंखों द्वारा संचालित होने लगेंगे और मनोभावों को भी पकड़ सकेंगे.
2020 पेपर डायग्नोस्टिक्स
इस तकनीक के अंतर्गत विशेष ढंग से डिजाइन किये गये पेपर सस्ते डायग्नोस्टिक साधनों का निर्माण करेंगे. जिससे साल 2020 तक इबोला, टीबी, ‍जीका, स्वाइन फ्लू आदि बीमारियों की तत्काल स्क्रीनिंग की जा सकेगी.
2023 डिजाइनर एंटीबायोटिक्स
यह तकनीक ‘सुपरबग्स’ बैक्टीरिया को हराने के लिए सस्ता, शर्तियां इलाज उपलब्ध करायेगी और साल 2023 तक एंटीबायोटिक के असर के लिए मैक्रोलिड्स का निर्माण करेगी.
2024 इंजेस्टिबल रोबोट
इसके अंतर्गत, साल 2024 तक ऐसे माइक्रोबोट्स का निर्माण किया जायेगा, जो उपभोज्य व जैव संगत होंगे व शरीर के अंदरूनी जख्मों का इलाज करेंगे.
2026 स्मार्ट क्लोथिंग
नैनोपोरस फैब्रिक, मिनीयेचराइज्ड इलेक्ट्रॉनिक्स और हैप्टिक फीडबैक साल 2026 तक ‘स्मार्ट क्लोथिंग’ निर्मित करेंगे, जो रंग और आकार बदलेगा. इसके अतिरिक्त, यह आपको जरूरत के मुताबिक ठंडा व गर्म भी रखेगा.
2027 अंतरिक्ष में फोटोनिक्स तकनीक
फोटोनिक्स तकनीक का मतलब ही है बैंडविथ में बढ़ोतरी, रेडियो फ्रीक्वेंसी से 100 गुना ज्यादा की डेटा रेट और अंतरिक्षयान के संचार के लिए कम ऊर्जा की आवश्यकता. यह तकनीक साल 2027 तक हमारे बीच होगी.
2028 वोल्कैनिक माइनिंग
वोल्कैनिक माइनिंग तकनीक द्वारा सक्रिय अन्त: समुद्री ज्वालामुखियों से कीमती धातु एवं खनिजों को निकालना साल 2028 तक सस्ता व सुलभ हो जायेगा.
स्पिन्ट्रॉनिक्स रेवोल्यूशन
स्पिन्ट्रॉनिक्स (इलेक्ट्रॉन स्पिन-ऑर्बिट टेक्नोलॉजी) के निजीकरण से स्मार्टफोन्स, ‘स्मार्ट’ टेक्नोलॉजी एवं इंटरनेट ऑफ थिंग्स जैसी तकनीकों में क्रांतिकारी गति आयी है.
2029 कार्बन-ब्रीदिंग बैटरीज
इस तकनीक के अंतर्गत, सीओ2 में खिंचे चले आने वाले इलेक्ट्रोकेमिकल सेल द्वारा बिजली एवं मूल्यवान उपोत्पाद पैदा किये जायेंगे और ऊर्जा व प्रदूषण का संकट एक साथ हल किया जायेगा.
2030 सुपर एंटीवायरल्स
साल 2030 तक बाजार में आईएसजी15 परिवर्तन और अन्य आनुवंशिक उपचारों पर आधारित व्यापक पहुंच वाले एंटीवायरल दवाओं की उपस्थिति दर्ज की जायेगी.
2031 डायमंड बैटरीज
आर्टिफिशियल हीरों में मौजूद रेडियोएक्टिव कचरे के कोषस्थीकरण द्वारा रेडिएशन को बिजली में तब्दील किया जायेगा. यह तकनीक 2031 तक हमारे बीच उपलब्ध होगी.
2032 ऑप्टोजेनेटिक्स
ऑप्टोजेनेटिक इंजीनियरिंग और रिसर्च के एक दशक बाद पार्किंसन, अल्जाइमर, टौरेट, सिजोफ्रेनिया, आटिज्म और अन्य न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर का इलाज संभव हो पायेगा.
2033 नैनो फिजिबिलिटी
प्रकाश द्वारा संचालित फोटोमोटर्स और डीएनए से प्रेरित तकनीक अंततः सस्ती और व्यापक नैनो तकनीक के लिए उपलब्ध होगी.
सस्ती सौर ऊर्जा
100 फीसदी क्षमता वाले पेरोव्सकाइट एवं ऑर्गेनिक सौर सेल और बुनियादी तकनीकों में नयी खोजें सौर ऊर्जा को सुलभ बनायेंगी और व्यापक पहुंच देंगी.
2034 हैक न किया जा सकने वाला क्वांटम इंटरनेट
क्वांटम-की डिस्ट्रीब्यूशन के लिए जटिल फोटॉन्स का इस्तेमाल करने वाला सेटेलाइट नेटवर्क पूरी तरह से सुरक्षित और हैक न किये जा सकने वाले इंटरनेट का निर्माण करेंगे.
2035 बायोमिमेटिक मैटेरियल्स
सजीव वस्तुओं के व्यवहार से प्रेरित होकर ऐसी वस्तुएं तैयार होंगी, जिनसे सेल्फ-क्लीनिंग कपड़े, सेल्फ-रिपेयरिंग बिल्डिंग्स तैयार किये जायेंगे और प्लास्टिक पैकेजिंग का खात्मा किया जायेगा.
2036 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की क्रमागत उन्नति
बिग डेटा एनालिटिक्स एवं भविष्य की राह दिखाने वाला एआई आने वाले समय में मौसम, चुनाव, जियोपॉलिटिक्स, एवोल्यूशन आदि काफी क्षेत्रों में साल 2036 तक विकास करेगा.
2037 घर-घर में 3डी प्रिंटिंग
होम शॉपिंग का चरम देखने को मिलेगा, जब सस्ते 3डी प्रिंटर्स हर घर में देखे जायेंगे. सभी लोग किसी भी चीज का प्रिंटआउट ले सकते हैं. मसलन, किसी भी खरीदी हुई या इंटरनेट से डाउनलोड की गयी इलेक्ट्रॉनिक्स, फर्नीचर, खाना और दवाओं की फाइल्स आप प्रिंट कर सकेंगे.
2038 फुली इमर्सिव कंप्यूटर इंटरफेस
वेब-सर्फिंग, इंफोटेनमेंट, मनोरंजन के साथ सहज ज्ञानयुक्त बातचीत का वातावरण इस तकनीक द्वारा मिलेगा. इसके अतिरिक्त, वीआर/एआर में आधुनिकता, प्रोजेक्शन मैपिंग, हेप्टिक्स और ब्रेन-कंप्यूटर इंटरफेस आदि भी सुलभ होंगे.
2039 आत्मनिर्भर ऊर्जा इकोसिस्टम
माइक्रोबायल फ्यूल सेल, एनेयरोबिक डाइजेशन टैंक, लिथियम-आयन बैटरीज और सोलर सेल तकनीक आपके घर को वास्तव में एक सुरक्षित, आत्म-निर्भर ऊर्जा इकोसिस्टम में तब्दील कर देगा.
2040 जेनेटिक कंप्यूटिंग
जेनेट्रॉनिक्स के युग में जेनेटिक मैटेरियल्स द्वारा निर्मित माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स (सेल्फ-असेम्बलिंग) और लैपटॉप से भी छोटे डीएनए आधारित सुपरकंप्यूटर्स हमारे बीच होंगे.
2041 होलोग्राफिक पेट्स
इस दौर में होलोग्राफिक पेट्स (पालतू) नयी चीज होगी. बात करने वाले एआई होलोग्राम्स हमारे बीच होंगे, जो भावनाएं महसूस कर सकेंगे और उनका जवाब भी देंगे. इसके होलोग्राफिक डेटिंग साइट्स भी बड़े पैमाने पर संचालित होंगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें