Viral Video: राजस्थान के ब्यावर जिले के रास थाना क्षेत्र में दो दिन पहले एक ऐसा मामला सामने आया, जो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था. मस्तान के पुत्र भंवर सिंह नामक युवक अपने परिवार की लड़की से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन परिजनों ने इस रिश्ते को पूरी तरह अस्वीकार कर दिया. गुस्से और नाराजगी में भंवर ने एक साहसिक कदम उठाया और निर्माणाधीन हाई टेंशन बिजली के टावर पर चढ़ गया, जिससे लोग हैरान रह गए.
लव मैरिज की जिद में खतरनाक कदम
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखाया गया कि युवक अपने परिवार से नाराज था, क्योंकि वे उसकी लव मैरिज के लिए तैयार नहीं थे. गुस्से में आकर उसने यह खतरनाक कदम उठाया. यदि वह टावर से गिर जाता या बिजली का करंट लग जाता, तो उसकी जान चली जाती और परिवार को जीवनभर पछतावा रहता. लोग कह रहे हैं कि युवक की यह हरकत फिल्म ‘शोले’ के उस मशहूर सीन जैसी लग रही थी, जिसमें धर्मेंद्र पानी की टंकी पर चढ़कर बसंती से शादी की जिद करते हैं. फर्क बस इतना था कि यह नजारा फिल्म नहीं, बल्कि हकीकत में सामने आया.
मौके पर पहुंची पुलिस, सुरक्षित उतारा युवक
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया और मौके पर राहगीरों की भीड़ जमा हो गई. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धोलाराम परिहार मौके पर पहुंचे और कई प्रयासों व समझाइश के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारने में कामयाब रहे. गनीमत यह रही कि टावर पर अभी बिजली की तारें नहीं जुड़ी थीं, वरना हादसा टलना मुश्किल था.
सोशल मीडिया पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही यूजर्स के रिएक्शंस की बाढ़ आ गई. किसी ने इसे इंस्टाग्राम पर अपलोड किया और यूजर @imrankayamkhani06 ने वीडियो में गाना जोड़ा, कैप्शन लिखा, “आदमी खिलौना है.” वीडियो अब तक 5 करोड़ 50 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है, 24 लाख से अधिक लोगों ने लाइक किया और 11 हजार से ज्यादा कमेंट्स आए. प्रतिक्रियाएं मिश्रित रहीं—कुछ ने युवक की हिम्मत की तारीफ की, तो कईयों ने डांटते हुए लिखा कि ऐसे काम नहीं करने चाहिए. एक यूजर ने लिखा, “उतर जा भाई, मां बहुत रोएगी.” वहीं एक अन्य ने कहा, “कुछ भी हो, लेकिन बंदे में दम तो है.”

