कॉफी विद करण सीजन 8 में सारा अली खान और अनन्या पांडे नजर आई. इस दौरान जब करण ने सारा से उनकी शुभमन गिल के साथ डेटिंग की कथित अफवाहों' के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने फटाक से इसका जवाब दिया. सारा अली खान ने कहा, "आपको गलत सारा मिल गई है दोस्तों. सारा का सारा दुनिया गलत सारा के पीछे पड़ा है." एक्ट्रेस की इस बात से इतना तो क्लियर हो गया कि शुभमन किसी और सारा को डेट कर रहे हैं. बता दें कि शुभमन का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ कई बार जुड़ चुका है.
Sara Ali Khan and Ananya Pandey were seen in Koffee with Karan Season 8. During this, when Karan asked Sara about the alleged rumors of her dating with Shubman Gill, the actress gave a quick reply. Sara Ali Khan said, "Friends, you have got the wrong Sara. The whole world is after the wrong Sara." From this statement of the actress, it became clear that Shubhman is dating someone else, Sara. Let us tell you that Shubhman's name has been linked many times with Sachin Tendulkar's daughter Sara Tendulkar.