मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने की वजह से कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को गुजरात की एक अदालत ने दो साल की सजा सुनायी है. हालांकि, उन्हें जमानत भी मिल गयी है और उनके खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर एक महीने की रोक लगायी गयी है, लेकिन राहुल गांधी को हुई सजा से कांग्रेस बेहद नाराज है. झारखंड समेत देश भर में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं. झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने राजधानी रांची के अल्बर्ट एक्का चौक पर विरोध प्रदर्शन किया और एकजुट होकर कांग्रेस पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर की अगुवाई में हुए इस विरोध प्रदर्शन में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने भी भाग लिया. झारखंड प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि देश की आजादी में अहम भूमिका निभाने वाले गांधी परिवार को डराने की कोशिश करने वाला औंधे मुंह गिरेगा. बता दें कि आज लोकसभा सचिवालय ने राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी. राहुल गांधी केरल के वायनाड से सांसद थे.
Former Congress president Rahul Gandhi has been sentenced to two years in prison by a Gujarat court for making objectionable remarks on the Modi surname. Although, he has also got bail and a one-month ban has been imposed on the pestilential action against him, but the Congress is very angry with the punishment meted out to Rahul Gandhi. Demonstrations are being held against the Narendra Modi government at the Center across the country including Jharkhand. Jharkhand Pradesh Congress protested at Albert Ekka Chowk in the capital Ranchi and the leaders and workers of the Congress party unitedly shouted slogans. Former Union Minister Subodh Kant Sahai also participated in this protest led by Jharkhand Pradesh Congress President Rajesh Thakur. Jharkhand Pradesh Congress President Rajesh Thakur said that anyone who tries to intimidate the Gandhi family, who played an important role in the country's independence, will fall on its face. Let us tell you that today the Lok Sabha Secretariat has issued a notification canceling the membership of the Lok Sabha of Rahul Gandhi. Rahul Gandhi was an MP from Wayanad in Kerala.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए