स्टार प्लस का शो अनुपमा टीआरपी चार्ट पर हावी है. रूपाली गांगुली का शो दर्शकों का दिल जीत रहा है. वहीं, इस बीच अनुपमा के एक वीडियो को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेयर किया है. पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने इंस्टाग्राम पर 'अनुपमा' स्टार रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, देशभर में वोकल फॉर लोकल आंदोलन को काफी गति मिल रही है. वीडियो में आपको केंद्र सरकार के 'वोकल फॉर लोकल', 'मेक इन इंडिया', 'डिजिटल इंडिया' और 'आत्मनिर्भर भारत' की झलक मिलेगी. इस वीडियो में अनुपमा सोशल मीडिया पर घर की लाइटिंग से लेकर दिवाली पर पहने नए कपड़ों और जूतों तक के पोस्ट शेयर करती हैं.
Star Plus show Anupama is dominating the TRP charts. Rupali Ganguly's show is winning the hearts of the audience. Meanwhile, a video of Anupama has been shared by Prime Minister Narendra Modi. PM Narendra Modi has shared a video of 'Anupama' star Rupali Ganguly and Gaurav Khanna on his Instagram. In the caption of this video, he wrote, the Vocal for Local movement is gaining a lot of momentum across the country. In the video you will get a glimpse of the Central Government's 'Vocal for Local', 'Make in India', 'Digital India' and 'Self-reliant India'. In this video, Anupama shares posts on social media ranging from home lighting to new clothes and shoes worn on Diwali.