डॉक्टरों ने गृह मंत्री से मांगी सीआरपीएफ की सुरक्षा

नयी दिल्ली : देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार के मामलों को देखते हुए डॉक्टरों ने केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने इस बाबत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. […]
नयी दिल्ली : देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे डॉक्टरों के साथ अभद्र व्यवहार के मामलों को देखते हुए डॉक्टरों ने केंद्र सरकार से अर्धसैनिक बलों की सुरक्षा मुहैया कराने की मांग की है. एम्स की रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन ने इस बाबत केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है. पत्र में कहा गया है कि कोरोना को हराने के लिए डॉक्टर दिन-रात काम कर रहे हैं और इसके कारण कई डॉक्टर भी संक्रमित हो रहे हैं. इसके बावजूद डॉक्टर अपना काम कर रहे हैं. फिर भी उन पर हमले हो रहे हैं. लिहाजा, मेडिकल टीम को सीआरपीएफ सुरक्षा दी जाए.
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




