वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने अफगानिस्तानी समकक्ष अशरफ गनी से बात कर काबुल में रमजान के मौके पर किये गये आतंकवादी हमले को बर्बर कृत्य बताते हुए उसकी निंदा की है. काबुल के राजनयिक इलाके में बुधवार को हुए शक्तिशली ट्रक बम विस्फोट में कम से कम 90 लोगों की मौत हो गयी और सैकड़ों लोग घायल हो गये.व्हाइट हाउस ने दोनों नेताओं के बीच फोन पर हुई बातचीत का ब्यौरा देते हुए कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप ने रमजान के पाक महीने में हुए हमले की निंदा की.
इस खबर को भी पढ़ेंः डोनाल्ड ट्रंप ने आतंकवादियों से कहा – हम तुम्हे ढूंढ लेंगे और खत्म कर देंगे
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि यह उन आतंकवादियों के बर्बर स्वभाव को दिखाता है, जो सभी सभ्य लोगों के दुश्मन हैं. मारे गये लोगों के परिजन एवं मित्रों तथा घायलों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए ट्रंप ने हमले के तत्काल बाद घायलों की मदद करने वालों की सराहना की. व्हाइट हाउस ने कहा कि उन्होंने दुश्मनों से अपने लोगों की रक्षा करने के लिए दृढ प्रयास कर रहे अफगान सुरक्षा बलों की भी तारीफ की.
व्हाइट हाउस के अनुसार, अमेरिकी दूतावास पीड़ितों की मदद करने तथा हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को न्याय के जद में लाने को लेकर वहां की सरकार के सहयोग के लिए अफगानिस्तान और अपने साझेदारों के साथ काम कर रहा है. अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने इस विस्फोट की निंदा की और पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना प्रकट की.