वाशिंगटन : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आरोप लगाया है कि ‘फर्जी मीडिया’ उन्हें सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं करने देना चाहता, ताकि अमेरिकी लोगों को असली खबर सुनने से रोका जा सके. ट्रंप ने कई ट्वीट के जरिये कहा कि उनके प्रशासन से जानकारियां लीक होने की बातें वास्तविक रूप से ‘मनगढंत झूठ’ हैं.
The Fake News Media works hard at disparaging & demeaning my use of social media because they don't want America to hear the real story!
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 29, 2017
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि फर्जी समाचार मीडिया मेरे सोशल मीडिया के इस्तेमाल की उपेक्षा करने और कमजोर दिखाने के लिए कड़ी मेहनत करता है, क्योंकि वे नहीं चाहते कि अमेरिका असली कहानी सुने. ट्रंप ने यह बात अपने पहले विदेश दौरे से लौटने के एक दिन बाद कही. उन्होंने अपने इस दौरे को बड़ी सफलता करार दिया.
इस खबर को भी पढ़िये : VIDEO : आप भी जानिए, क्यों डोनाल्ड ट्रंप से हाथ छुड़ा कर दूर भागीं पत्नी मेलानिया ट्रंप
उन्होंने कहा कि यूरोप से अभी लौटा हूं. यह दौरा अमेरिका के लिए बड़ी सफलता है. कड़ी मेहनत, लेकिन बड़े नतीजे. ट्रंप ने कहा कि मेरी राय है कि व्हाइट हाउस से लीक हुई सूचनाओं की जो बातें की जाती हैं, वे फर्जी मीडिया द्वारा गढ़े गये झूठ होते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि जब आप देखते हैं कि फर्जी खबर में ‘सूत्रों ने कहा’ जैसे शब्द लिखे हों और उसमें नाम नहीं दिये हों, तो इस बात की पूरी संभावना है कि इन सूत्रों का अस्तित्व ही नहीं है और ये फर्जी खबर लिखने वालों द्वारा मनगढंत ढंग से बनाये गये होते हैं. फर्जी खबर शत्रु है.