लंदन : ब्रिटेन के विपक्षी दल के नेता जेरेमी कार्बेन ने कहा है कि यदि उनकी लेबर पार्टी अगले माह चुनाव में जीतती है, तो वह ब्रिटेन की विदेशी नीति बदल देेंगे. आतंक के खिलाफ युद्ध को बंद कर देंगे. कार्बेन ने शुक्रवारको कहा कि वर्ष 2001 के बाद सैन्य हस्तक्षेप न केवल हिंसक हमलों के खतरों को रोकने में विफल रहा है, बल्कि इसके चलते स्थिति और अधिक बदतर हुई है.
नीस, ब्रुसेल्स, पेरिस के बाद लंदन में आतंकी हमला आतंक का बढ़ता जोर
लेबर पार्टी ने कार्बेन के भाषणों के निष्कर्षों को जारी किया, जिसमें उन्होंने ‘विदेशों नीति में परिवर्तन’ करने का वादा किया है. कार्बेन के इस भाषण से इस बात की बहस तेज हो जायेगी कि क्या ब्रिटिश सेना की मदद से अफगानिस्तान, इराक और लीबिया में उग्रवादी हिंसा से निबटने में मदद मिली है अथवा नहीं.
उल्लेखनीय है कि सोमवार को मैनचेस्टर हमले के बाद ब्रिटेन में संसदीय चुनाव अभियान स्थगित कर दिया गया था, जो शुक्रवार से फिर शुरू हो रहा है.