रियाद : अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पश्चिम एशियाई देशों से ‘इस्लामी चरमपंथ के संकट’ से लड़ने का आह्वान किया और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई ‘अच्छे और बुरे के बीच की लड़ाई है’ ना कि पश्चिम और इस्लाम के बीच का संघर्ष है. राष्ट्रपति के तौर पर पहली विदेश यात्रा पर रियाद पहुंचे ट्रंप का जोरदार स्वागत हुआ. सत्तारुढ़ शाही परिवार ने अपने क्षेत्रीय शत्रु ईरान पर उनके कड़े रुख का स्वागत किया.
ट्रंप ने रुस के साथ साझा की संवेदनशील जानकारी
50 अरब और मुस्लिम नेताओं की बैठक में उन्होंने क्षेत्र में अमेरिका की भूमिका पर गौर करने की मांग की जिसका लक्ष्य आतंकवाद का खात्मा करना है, जिसमें मानवाधिकारों और लोकतांत्रिक सुधारों के प्रचार पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना नहीं है. ट्रंप ने कहा, ‘हम यहां भाषण देने के लिए नहीं है. हम यहां दूसरे लोगों को यह बताने के लिए नहीं है कि कैसे जिए, क्या करें या कैसे उपासना करें. इसके बजाय हम यहां हम सभी के लिए एक बेहतर भविष्य के निर्माण में साझा हितों और मूल्यों पर आधारित साझेदारी करने के लिए हैं.’
ट्रंप ने क्षेत्र में ‘‘विनाशकारी गतिविधियां और अराजकता” फैलाने के लिए ईरान की आलोचना की. उनकी टिप्पणी पर जोर देते हुए सउदी अरब के सुल्तान सलमान ने कहा, ‘ईरानी शासन वैश्विक आतंकवाद का नेतृत्व कर रहा है.’ वहीं, एएफपी की एक खबर के मुताबिक ट्रंप ने ईरान को अंतरराष्ट्रीय रूप से अलग थलग करने की अपील की. ट्रंप ने अपने मेजबान देश के साथ 110 अरब डॉलर का शस्त्र सौदा किया है. इस बीच, मिस्र के राष्ट्रपति अब्देल फतह अल-सिसी और ट्रंप ने मुलाकात की. ट्रंप ने कहा कि वह जल्द मिस्र की यात्रा करेंगे.
आतंकवाद के खिलाफ मुहिम में कमजोर पड़ रहे गठबंधन के सदस्य, नाटो को छोड़ सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप
पहली बार अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ दिखे पाक पीएम नवाज शरीफ
सऊदी अरब में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पहली बार एक साथ नजर आये. ट्रंप अपनी पहली विदेश यात्रा के पहले पड़ाव के तहत सऊदी अरब पहुंचे हैं, यहां उन्होंने पहले ‘अरब इस्लामिक अमेरिकी समिट’ को संबोधित किया. इस समिट में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ समेत 55 मुस्लिम देशों के नेताओं का जमावड़ा लगा. शरीफ के साथ पाकिस्तानी विदेश मामलों के सलाहकार सरताज अजीज भी सऊदी पहुंचे हैं.
आतंकवाद फैला रहा ईरान : सलमान
सऊदी अरब के शाह सलमान ने रविवार को ईरान पर चरमपंथी इसलामी आंदोलन को दुनिया में फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने आइएस का उन्मूलन करने का संकल्प लिया. शाह सलमान ने ट्रंप सहित नेताओं को दिये एक भाषण में कहा कि 1979 में आयतोल्ला रुहोल्ला खुमेनी की क्रांति के बाद से ईरानी शासन वैश्विक आतंकवाद का नेतृत्वकर्ता रहा है.
असद ने किया अपराध
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि सीरिया के राष्ट्रपति असद ने ऐसा अपराध किया है जिसे बयान नहीं किया जा सकता है. उन्होंने मुसलिम नेताओं का आह्वान किया कि वह सीरिया में ईरान के प्रभुत्व को खत्म करे और वहां के लोगों को संकट से बाहर निकालें.
अलकायदा व आइएस से तुलना पर हमास गरम
हमास ने अल कायदा और आइएस के साथ उसकी तुलना करने पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर आलोचना की है. हमास के प्रवक्ता फवजी बरहूम ने कहा कि ट्रंप की टिप्पणी में तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. बरहूम ने कहा कि पिछली सरकार की नीतियों को ही ट्रंप प्रशासन भी आगे बढ़ा रहा है. हमारी लड़ाई इस्राइल से है, पश्चिम से नहीं. लेकिन, अमेरिका और इस्राइल की तरह कई देश उसे एक आतंकी संगठन की तरह देखते हैं.