13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रपति बनने से पहले मुझे नहीं पता था मुश्किल है पद : ट्रंप

वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्टपति बने शनिवार को सौ दिन हो गये. तीन दिन पहले एक साक्षात्कार में ट्रंप ने स्वीकार किया कि राष्ट्रपति पद उतना आसान नहीं है, जितना उन्होंने सोचा था. ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति बनने से पहले उन्हें नहीं पता था कि यह बहुत मुश्किल पद है. इस […]

वाशिंगटन : डोनाल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्टपति बने शनिवार को सौ दिन हो गये. तीन दिन पहले एक साक्षात्कार में ट्रंप ने स्वीकार किया कि राष्ट्रपति पद उतना आसान नहीं है, जितना उन्होंने सोचा था. ट्रंप ने कहा कि राष्ट्रपति बनने से पहले उन्हें नहीं पता था कि यह बहुत मुश्किल पद है. इस पद के काम को लेकर वह हैरान हैं और खुद को बंधा हुआ महसूस करते हैं.

ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा कि मैं अपने पिछले जीवन को प्यार करता हूं, क्योंकि वहां मेरे पास बहुत सी चीजें थीं, यहां मेरे पिछले जीवन की तुलना में अधिक काम है. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा कि अपनी पुरानी जिंदगी में वह निजता के आदी नहीं थे. ट्रंप मानते हैं कि राष्ट्रपति बनने के बाद उनकी जिंदगी बहुत सीमित हो गयी है. वह अब जाकर 24 घंटे सुरक्षा घेरे में रहने के आदी हो रहे हैं.

अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि आप अपने आप में ही घिर जाते हैं, क्योंकि आपके आसपास जबर्दस्त सुरक्षा होती है, जिसकी वजह से आप कहीं नहीं जा सकते. अमेरिका के राष्ट्रपति ने बताया कि उन्हें गाड़ी चलाना पसंद है. लेकिन, राष्ट्रपति बनने के बाद वह इसे मिस करते हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर 20 जनवरी को शपथ ली थी.

* ट्रंप टावर जाने से बचते हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति अपने न्यू यॉर्क सिटी स्थित ट्रंप टावर जाने से बचते हैं, क्योंकि उनका वहां जाना बहुत महंगा पड़ता है. ट्रंप ने बताया कि अगर वह ट्रंप टावर जाते तो, अधिकारी आसपास की सड़कों को बंद कर देते हैं. उन्हें यह देख कर अच्छा नहीं लगता है कि न्यू यॉर्क के लोगों के लिए सड़कें बंद हों.

* इतिहास में सबसे सफलतम दिन : ट्रंप ने राष्ट्रपति के तौर पर अपने शुरुआती 100 दिन को देश के इतिहास में अब तक के सफलतम दिन बताया. उन्होंने कहा कि केवल 14 सप्ताह में उनके प्रशासन ने वाशिंगटन में कई बड़े बदलाव किये हैं. मैं वास्तव में मानता हूं कि मेरे प्रशसन के पहले 100 दिन देश के इतिहास में सफलतम रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें