10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अरुणाचल के छह स्थानों पर जबरन अपना नाम देने वाले ड्रैगन ने सेना को युद्ध के लिए किया एलर्ट

नयी दिल्ली : अभी हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के करीब छह स्थानों को अपने नक्शे में शामिल करने वाला चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जनमुक्ति सेना (पीएलए) के नवगठित 84 लार्ज मिलिट्री यूनिट के जवानों […]

नयी दिल्ली : अभी हाल ही में अरुणाचल प्रदेश के करीब छह स्थानों को अपने नक्शे में शामिल करने वाला चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने अपनी सेना को युद्ध के लिए तैयार रहने का आदेश दिया है. चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने जनमुक्ति सेना (पीएलए) के नवगठित 84 लार्ज मिलिट्री यूनिट के जवानों से कहा है कि वे लड़ाई के लिए तैयार रहें और इलेक्ट्रॉनिक, सूचना तथा स्पेस युद्ध जैसे नये प्रकार की लड़ाई क्षमता विकसित करें. चीनी राष्ट्रपति का यह बयान भारत सहित उसके तमाम पड़ोसी देशों से लेकर अमेरिका तक के लिए काफी मायने रखता है. उनका बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका ने दक्षिण कोरिया में अपने टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डीफेंस (थाड) इंटरसेप्टर मिसाइल तैनात किये हैं.

इसे भी पढ़ें : चीन ने अरुणाचल पर फिर जताया हक, छह स्थानों के ‘मानकीकृत’ नामों की घोषणा की

अमेरिका के इन इंटरसेप्टर मिसाइल से चीन के समूचे इलाके पर नजर रखी जा सकती है. यही नहीं इससे चीन के मिसाइल विकास कार्यक्रम पर भी नजर रखी जा सकती है. अमेरिका ने थाड की तैनाती उत्तर कोरिया को चेताने के लिए की है, लेकिन इससे समूचे इलाके में तनाव बढ़ गया और चीन ने भी इस पर आंखें तरेर ली हैं. इसके बाद अब चीनी राष्ट्रपति शी पीएलए की यूनिट से कहा कि वे लड़ाई के लिए तैयार रहें और तमाम जंग का अध्ययन करें.

इसे भी पढ़ें : तवांग पर रुख बदलने से चीन की घट रही विश्वसनीयता : भारत

चीन के सरकारी अखबार चाइना डेली के अनुसार शी ने सेना से कहा कि युद्ध अभ्यास की संख्या बढ़ाएं और ‘नए किस्म’ की लड़ाई क्षमता निर्माण को प्राथमिकता दें. अपनी सामरिक ताकत का विस्तार करते हुए चीन सैन्य क्षमता लगातार बढ़ा रहा है, खासकर भारत, जापान और दक्षिण चीन सागर के उन इलाकों में जहां उसका पड़ोसी देशों के साथ सीमा विवाद चल रहा है.

पीएलए ने अभी यह खुलासा नहीं किया है कि 84 लार्ज यूनिट के जवानों की तैनाती कहां की जायेगी. इस यूनिट को सेना के मौजूदा जवानों के बीच से ही तैयार किया गया है, इसके लिए नयी भर्ती नहीं की गयी, क्योंकि 23 लाख जवानों वाली चीनी सेना अपनी संख्या में 3 लाख तक कटौती की योजना बना रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें