27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

तवांग पर रुख बदलने से चीन की घट रही विश्वसनीयता : भारत

नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के दौरे को लेकर चीन की ओर से ऐतराज जाहिर करते हुए चेतावनी देने के बाद भारत ने कहा है कि पड़ोसी देश की ओर से तवांग पर बदलते रुख से उसकी विश्वसनीयता घट रही है. बीते शनिवार से ही बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा उत्तर-पूर्व […]

नयी दिल्ली : अरुणाचल प्रदेश में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा के दौरे को लेकर चीन की ओर से ऐतराज जाहिर करते हुए चेतावनी देने के बाद भारत ने कहा है कि पड़ोसी देश की ओर से तवांग पर बदलते रुख से उसकी विश्वसनीयता घट रही है. बीते शनिवार से ही बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा उत्तर-पूर्व में 10 दिवसीय दौरे पर हैं. इस दौरे में वह अरुणाचल प्रदेश के कई स्थानों पर भी जायेंगे. दलाई लामा की यह यात्रा पूरी तरह धार्मिक है. बौद्ध धर्मगुरु के दफ्तर के अनुसार, वह मंगलवार को लुमला में एक नये तारा मंदिर में अभिषेक करेंगे और इसके बाद राजधानी ईटानगर सहित दो अन्य जगहों पर शिक्षा और उपदेश देंगे.

मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार, अरुणाचल प्रदेश के जिन इलाकों में बौद्ध धर्मगुरु यात्रा करेंगे, उन इलाकों पर चीन अपना दावा जताता रहा है. इस समय उसकी नाराजगी की मुख्य वजह तवांग मठ में दलाई लामा के कार्यक्रम को लेकर है. दलाई यहां 5-7 अप्रैल के बीच कार्यक्रम में भाग लेंगे. दरअसल, दलाई लामा की यात्रा और उनके उपदेशों से इन बौद्ध इलाकों में उनका रुतबा और स्थापित होगा. ल्हासा के बाद तवांग मठ भारत के लिए काफी अहमियत रखता है. दलाई लामा यहां नये मंदिरों की स्थापना करेंगे और दीक्षा समारोह भी आयोजित करेंगे. माना यह जा रहा है कि इन क्षेत्रों में उनके शिष्यों की संख्या बढ़ने से भारत का अधिकार यहां और पुख्ता होगा.

मीडिया में आ रही खबरों में चीन में भारत के राजदूत रह चुके अशोक कांठा ने कहा कि भारत ने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावे को कभी स्वीकार ही नहीं किया है. अधिकारियों का कहना है कि बीते सालों में तवांग पर चीन ने अपना रुख इतनी बार और इस हद तक बदला है कि उसके मौजूदा रुख में विश्वसनीयता ही नहीं रह गयी है. 1962 की लड़ाई में भारत को हराने के बाद चीन ने मैकमोहन रेखा से पीछे हटते हुए अरुणाचल और तवांग को भारत के अधिकार में छोड़ दिया था. हालांकि, अब चीन कहता है कि वह मैकमोहन रेखा को नहीं मानता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें