पॉप गायिका लेडी गागा जोड़ों संबंधी परेशानी ‘सिनोविटिस’ का इलाज कराने के तीन महीने बाद मंच पर कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली हैं.
फरवरी में 26 वर्षीय गागा को दाएं कूल्हे में परेशानी :लैबराल टीअर: होने के कारण अपने अमेरिकी दौरे ‘बोर्न दिस वे’ को रद्द करने के लिए मजबूर होना पड़ा था. ‘सन’ आनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार, गागा ‘बेयोंसेज मिसेज कार्टर’ के विश्व दौरे के न्यूयार्क पहुंचने पर बहुप्रतीक्षित वापसी करेंगी.
कार्यक्रम से संबंधित वेबसाइट ‘सोंगकिक’ ने एक ईमेल भेजा है जिसमें कहा गया है कि तीन अगस्त को गागा बेयोंस के साथ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगी.