काठमांडो : नेपाल मधेसियों की मांग पूरी करने के लिए आज संसद में विधेयक रखा जाएगा. इस संबंध में नेपाल के प्रधानमंत्री प्रचंड ने कहा कि मधेसियों और अन्य जातीय समूहों की मांगें पूरी करने के लिये लाया गया विधेयक सोमवार को संसद में रखा जाएगा. उन्होंने विपक्षी पार्टियों से सदन में बाधा नहीं डालने की अपील की है.
‘हिमालयन टाइम्स’ की खबर के मुताबिक बिराटनगर हवाईअड्डे में संवाददाताओं से बातचीत में प्रचंड ने कहा कि पंजीकृत विधेयक पारित करना संसद का विषय है लिहाजा एक अलोकतांत्रिक चरित्र दिखा कर किसी को संसद को बाधित नहीं करना चाहिए.” सीपीएन माओवादी सेंटर के अध्यक्ष प्रचंड ने कहा कि यदि नेपाल की मुख्य विपक्षी पार्टी सीपीएन5यूएमएल संसद में बाधा खत्म कर देती है तो मौजूदा गतिरोध खत्म हो जाएगा. खबर के मुताबिक उन्हें शक है कि मुख्य विपक्षी के प्रदर्शन के पीछे संविधान को नाकाम करने की एक बडी साजिश रची गई है.
प्रचंड ने कहा कि सरकार संविधान संशोधन विधेयक सोमवार को संसद में पेश करेगी. आंदोलनकारी मधेसियों के प्रांतीय सीमा का पुनर्निधारण और नागरिकता दो बडे मुद्दे हैं.