14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यूयार्क में अमेरिकी चुनाव से पहले आतंकवादी हमले की चेतावनी

न्यूयार्क : न्यूयार्क में अधिकारियों को अगले सप्ताह होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले अलकायदा आतंकवादियों द्वारा एक संभावित आतंकवादी हमले की गुप्तचर सूचना के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया है. ‘द न्यूयार्क पोस्ट’ ने एक संघीय सूत्र के हवाले से कहा कि अमेरिकी गुप्तचर अधिकारियों ने संयुक्त कार्य बल को खतरे […]

न्यूयार्क : न्यूयार्क में अधिकारियों को अगले सप्ताह होने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव से पहले अलकायदा आतंकवादियों द्वारा एक संभावित आतंकवादी हमले की गुप्तचर सूचना के बाद हाई अलर्ट पर रखा गया है. ‘द न्यूयार्क पोस्ट’ ने एक संघीय सूत्र के हवाले से कहा कि अमेरिकी गुप्तचर अधिकारियों ने संयुक्त कार्य बल को खतरे के बारे में अलर्ट किया है जिसमें टेक्सास और वर्जीनिया शामिल हैं. यद्यपि इसमें इन तीनों प्रांतों के उन स्थलों का उल्लेख नहीं किया जिनके सोमवार को निशाना बनाये जाने की आशंका व्यक्त की गयी थी. महापौर बिल डी ब्लासियो ने कहा कि उन्हें खतरे के बारे में कई दिन पहले जानकारी हुई थी.

उन्होंने एक रेडियो कार्यक्रम में कहा, ‘‘हम विश्वसनीयता का अभी भी आकलन कर रहे हैं. यह अभी स्पष्ट नहीं है कि यह कितना विश्वसनीय है. हम निश्चित तौर पर सतर्क हैं.’ हिजोनर ने कहा कि एनवाईपीडी मंगलवार को अमेरिकी राष्ट्रपति के लिये मतदान के दौरान पुलिस बल की भारी संख्या में मौजूदगी की योजना बना रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘उनकी याद में ऐसा पहली बार होगा कि जब मंगलवार की रात में राष्ट्रपति पद के दो उम्मीदवार अपनी जीत का जश्न मनाएंगे।’ उन्होंने तुरंत ही स्वयं को सुधारते हुए कहा कि एक ही उम्मीदवार जश्न मनाएगा.
खबर में कहा गया है कि रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनॉल्ड ट्रंप न्यूयार्क हिल्टन मिडटाउन में सिक्स्थ एवेन्यू में होंगे जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन जाविट्स कन्वेंशन सेंटर में 11 एवेंन्यू में होंगी. डी ब्लासियो ने कहा कि आज न्यूयार्क सिटी मैराथन के लिए पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है. इस बीच गवर्नर एंड्रयू क्यूमो ने खतरे की पुष्टि करने से इनकार कर दिया लेकिन चुनाव वाले दिन उच्च स्तर के अलर्ट की बात कही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें