नयी दिल्ली : पाकिस्तान में चाय बेचने वाले एक लड़के को सोशल मीडिया ने मॉडल बना दिया. वहीं इस बार सोशल मीडिया पर एक सब्जी बेचने वाली लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है. #Tarkari Wali के साथ ट्रैंड कर रही इस लड़की की खूबसूरती के कारण इसका फोटो इंटरनेट पर वायरल हो गया है. सोशल मीडिया पर खूबसूरत लड़की की ये तस्वीरें #Tarkari wali हैशटैग के साथ नेपाल के लोगों तक पहुंच रही हैं.
सोशल मीडिया पर कोई इस लड़की को खूबसूरत ‘सब्जीवाली’ वाला बता रहा है तो कोई कुछ और. इस ‘सब्जीवाली’ की खूबसूरती के सभी प्रशंसक हो गए हैं. इस लड़की की फोटो रूपचंद्र महारजन नाम के फोटोग्राफर ने ली है, सोशल मीडिया पर फिलहाल लड़की की दो ही फोटो सामने आई हैं जो बहुत वायरल हो रही है, एक फोटो में लड़की हल्के हरे रंग का सूट पहनकर सब्जी के मार्केट में खड़ी होकर फोन पर बात करती दिख रही है.
और दूसरे फोटो में वह पुल के ऊपर से टमाटर लेकर आती दिख रही है. लोग इस खूबसूरत लड़की की खूबसूरती के साथ ही मेहनती लाइफस्टाइल के भी दीवाने हुए जा रहे हैं.
एक रिपोर्ट के अनुसार यह बताया गया है कि लड़की की ये दोनो फोटो गोरखा और चैतवन के बीच बने पुल और उसके पास की मार्केट की है. इसके साथ ही यह भी बताया गया है कि ये दोनों फोटो मार्केट में रूपचंद्र महारजन नाम के एक फोटोग्राफर ने ली है.