20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव : नये सर्वे में हिलेरी-ट्रंप के बीच अब कांटे का मुकाबला

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से पहले आखिरी सप्ताह में बड़े उलट-फेर के संकेत मिल रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी ने खबर दी है कि नये चुनाव सर्वेक्षण में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप डोमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से अब महज एक अंक पीछे रह गये हैं. ऐसे में अब व्हाइट हाउस की रेस […]

वाशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में वोटिंग से पहले आखिरी सप्ताह में बड़े उलट-फेर के संकेत मिल रहे हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी ने खबर दी है कि नये चुनाव सर्वेक्षण में रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप डोमोक्रेटिक उम्मीदवार हिलेरी क्लिंटन से अब महज एक अंक पीछे रह गये हैं. ऐसे में अब व्हाइट हाउस की रेस कांटे की टक्कर बन गयी है और यह अनुमान लगाना भी मुश्किल हो गया है कि किसे जीत मिलेगी.

यह ताजा उलटफेर हिलेरी क्लिंटन के विदेश मंत्री रहते उनके इमेल से संबंधित नये सिरे से विवाद उत्पन्न होने के बाद शुरू हुआ है. मालूम हो कि उनके कुछ और इमेल सार्वजनिक होने के बाद अब एफबीआइ इस मामले की पड़ताल करने जा रही है. इस मुद्दे पर डोनाल्ड ट्रंप आक्रामक मुद्रा में आ गये हैं, जो तीन बहसों में लगातार हिलेरी क्लिंटन से पिछड़ते दिखे थे.

एबीसी न्यूज व वाशिंगटन पोस्ट के नये पोल में इस उलट फेर के संकेत मिले हैं. इसमें हिलेरी व ट्रंप का अंतर 46-45 का हो गया है. यह उलटफेर इमेल विवाद के बाद हुआ है.

शुक्रवार को एफबीआइ के डायरेक्टर जेम्स कोमी ने सांसदों को पत्र लिखकर बताया था कि नये इमेल आने के बाद उनके एजेंट इस मामले की समीक्षा कर रहे हैं.

आप भ्रमित न हों : हिलेरी क्लिंटन

उधर, हिलेरी क्लिंटन ने आरोप लगाया है कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी जनता को ‘गुमराह, भ्रमित और हतोत्साहित करने’ की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं लेकिन वह खुद परिवारों और उपेक्षित तबकों के लिए अपनीलड़ाई लड़ती रहेंगी.

फ्लोरिडा में समलैंगिकों की एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए हिलेरी ने कहा, ‘‘रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकी जनता को भ्रमित, गुमराह और हतोत्साहित करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अब समय है कि वे लोकतंत्र का अनादर बंद कर दें.’ हिलेरी ने कहा कि अमेरिकी जनता ट्रंप के देश को लेकर ‘‘नकारात्मक और विभाजनकारी दृष्टिकोण’ के खिलाफ एकजुट हो रही है.

हालांकि उन्होंने एफबीआइ द्वारा उनके इमेल मामले की जांच फिर से शुरू किए जाने का प्रत्यक्ष तौर पर जिक्र तो नहीं किया लेकिन अपने समर्थकों से कहा कि वे भ्रमित नहीं हों. हिलेरी ने कहा, ‘‘हमारे पास विकल्प है, एक ऐसा राष्ट्रपति जो हमें साथ लाए, हमारे देश को सुरक्षित रखे और अर्थव्यवस्था ऐसी बनाए जो सभी के लिए फायदेमंद हो, ना केवल उनके लिए जो शीर्ष पद पर काम करते हैं या जो तुनकमिजाज हैं या अपने काम के योग्य नहीं हैं.’

हिलेरीने कहा, ‘‘मैंने अपने पूरे जीवन में परिवारों और उपेक्षित तबके लिए काम किया हैं. अब मैं रुकने वाली नहीं हूं.’ हिलेरी के मुताबिक उनकी मां ने उनसे कहा था, ‘‘कभी भी हिम्मत नहीं हारना.’ चुनाव के लिहाज से महत्वपूर्ण राज्य फ्लोरिडा में हिलेरी ने अपने समर्थकों से कहा, ‘‘हम भ्रमित नहीं होने वाले. चाहे विरोधी हम पर कितने भी हमलावर क्यों ना हों. हम रुकने वाले नहीं. हम जानते हैं कि यह चुनाव कितना महत्वपूर्ण है और कितने लोग हम पर भरोसा जताए हुए हैं.’

हिलेरी ने आरोप लगाया कि उनके रिपब्लिकन प्रतिद्वंद्वी समाज के कई तबकों और मतदाताओं को चुनाव के दिन घर से बाहर नहीं निकलने देने की हर कोशिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel