10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चिंतित शरीफ ने सेना से कहा: आतंकियों को खत्म करो नहीं तो पड़ जाएंगे अलग-थलग

इस्लामाबाद: पाकिस्तान भले ही कितना भी यह दावा करे कि विश्व में उसकी छवि एक बेहतर राष्ट्र के रूप में उभर रही है लेकिन पडोसी मुल्क यह अंदरुनी रूप से जानता है कि दुनिया में वह धीरे-धीरे अलग-थलग पड़ता जा रहा है. इस संबंध में आज पाकिस्तानी वेबसाइट द डॉन ने एक्सक्लूसिव खबर दी है. […]

इस्लामाबाद: पाकिस्तान भले ही कितना भी यह दावा करे कि विश्व में उसकी छवि एक बेहतर राष्ट्र के रूप में उभर रही है लेकिन पडोसी मुल्क यह अंदरुनी रूप से जानता है कि दुनिया में वह धीरे-धीरे अलग-थलग पड़ता जा रहा है. इस संबंध में आज पाकिस्तानी वेबसाइट द डॉन ने एक्सक्लूसिव खबर दी है.

द डॉन की खबर के अनुसार नवाज सरकार को भी इस बात का अंदाजा होने लगा है कि हालिया दिनों में पाकिस्तान वैश्विक बिरादरी में तेजी से दुनिया से कटते जा रहा है, इसीलिए नवाज सरकार ने देश के सैन्य नेतृत्व को सख्त चेतावनी देते जारी की है और कहा है कि पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय बिरादरी में अलग-थलग पड़ रहा है इसलिए वह इस स्थिति से निपटने के लिए सरकार के कार्यों में कंधे से कंधा मिलाकर चलें.सरकार ने सेना से साफ कह दिया है कि जिन आतंकियों को कभी सेना ने पैदा किया था, अब उनके सफाए की जरूरत है. अगर ऐसा नहीं किया गया तो पूरी दुनिया में पाकिस्तान एकदम अलग-थलग पड़ जाएगा.

खबर के अनुसार पिछले दिनों पाकिस्तानी सरकार द्वारा बुलाई गयी सर्वदलीय बैठक में दो मुद्दों को लेकर आम सहमति बनी है. पहली सहमति के अनुसार आईएसआई के महानिदेशक रिजवान अख्तर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार नासिर जांजुआ कम से कम चार-चार प्रांतों का दौरा करने की सलाह दी गई है जिसके माध्‍यम से प्रांतीय कमेटियों के लिए एक संदेश भेजा जाएगा. इस संदेश में यह बात होगी कि सेना की खुफिया एजेंसी आतंकियों के खिलाफ होने वाली कार्रवाई में किसी भी तरह का हस्तक्षेप नहीं करेगी. आईएसआई के महानिदेशक के टूर की शुरूआत लाहौर से होगी.

दूसरी सहमति में के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने अधिकारियों को सख्‍त लहजे में पठानकोट हमले की जांच को जल्द पूरा करने के आदेश दिए हैं, इतना ही नहीं पाकिस्तानी पीएम ने रावलपिंडी की आतंकवाद निरोधक अदालत में ठप पड़ी मुंबई हमलों से संबंधित मामलों को दोबारा शुरू किए जाने को लेकर आदेश दिए हैं.

सर्वदलीय बैठक के इतर विदेश सचिव एजाज चौधरी ने नवाज शरीफ के समक्ष अलग से एक प्रजेंटेशन पेश की जिसमें फौज के अधिकारी भी शामिल थे. इस प्रजेंटेशन में चौधरी ने शरीफ को जानकारी दी कि हालिया घटनाओं के बाद पाकिस्तान कूटनीतिक तौर पर वैश्विक बिरादरी में अलग-थलग पड़ता जा रहा है. इस प्रजेंटेशन में अमेरिका और भारत का उदाहरण भी दिया गया.

इस बैठक के दौरान आइएसआइ के जनरल अख्तर ने विदेश सचिव से यह सवाल किया कि वैश्विक अलगाव से किस तरह निपटा जा सकता है. जिसके जवाब में चौधरी ने कहा कि अन्तर्राष्ट्रीय समुदाय चाहता है कि पाकिस्तान मसूद अजहर, जैश ए मोहम्मद हाफिज सईद और लश्कर-ए-तैयबा तथा हक्कानी नेटवर्क के खिलाफ सख्‍त कार्रवाई करे.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केरल के कोझीकोड में आयोजित भारतीय जनता पार्टी की रैली में पाक का नाम लिए बगैर हमला किया था और कहा था कि पाकिस्तान के हुक्मरान समझ लें कि हमारे 18 जवानों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. भारत सफल रहा है पूरी दुनिया में आपको अलग-थलग करने के लिए और पूरे विश्व में हम आपको अकेला कर देंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel