क्या आपके घर या ऑफिस में लगा वाइफाइ नेटवर्क कभी-कभी स्लो हो जाता है? क्या आपके बिल में दिखाए डेटा यूजेज का आंकड़ा उससे कहीं ज्यादा हैं, जितना आपने वाकई इस्तेमाल किया है? ऐसी स्थिति में यह संभव है कि आपके नेटवर्क को आपके घर या दफ्तर के पड़ोस में बैठा कोई व्यक्ति आपकी इजाजत के बिना काम ले रहा हो. आप यह आसानी से पता नहीं लगा सकते कि आपके नेटवर्क के साथ कौन-कौन जुड़े हैं.
यदि आप अपने नेटवर्क का एनक्रिप्शन करते हैं, तो यह आपकी समझदारी को दिखाता है. लेकिन ज्यादातर लोग ऐसा नहीं कर पाते. यही वजह है कि हैकर्स इस कमजोरी का फायदा उठाते हैं और दूसरों के नेटवर्क में सेंधमारी कर लेते हैं. अब इंटरनेट पर मुफ्त में ऐसे सॉफ्टवेयर भी उपलब्ध हैं, जो आपको यह बता सकते हैं कि आपके वाइफाइ नेटवर्क के साथ कौन-कौन से कंप्यूटर और अन्य गैजेट जुड़े हुए हैं. ‘हू इज ऑन माय वाइफाइ’ भी ऐसा ही एक बेहतरीन फ्रीवेयर है.
यू बनाइएं अपने वाइफाइ नेटवर्क को सुरक्षित:
इसके लिए सबसे पहले आपको इस वेबसाइट को ओपन करना होगा. फ्री सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने का लिंक www.whoisonmywifi.com दिया गया है.
डाउनलोड करने के बाद आप यह आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपके वाइफाइ कनेक्शन के साथ कब, कौन-सा डिवाइस कनेक्ट हुआ. यदि कोई अनजान डिवाइस इसके साथ कनेक्ट होता है, तो यह आपको इ-मेल और वॉइस मैसेज के जरिये चेतावनी भी देता है. इस तरह आप वाइफाइ हैकर्स से अपनी बैंडविड्थ को सुरक्षित रख सकते हैं.