19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Paush Sankashti Chaturthi 2025 Exact Date: पौष संकष्टी चतुर्थी कब है? जानें पूजा की सही तिथि, शुभ मुहूर्त और विधि

Paush Sankashti Chaturthi 2025 Exact Date: पौष के महीने में संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है. इस दिन भगवान गणेश की आराधना की जाती है. लेकिन इस बार पूजा की तिथि को लेकर लोगों में बहुत ही कन्फ्यूज़न है. ऐसे में इस आर्टिकल में हमने पूजा की तिथि और शुभ मुहूर्त के बारे में चर्चा की है.

Paush Sankashti Chaturthi 2025 Exact Date: हिंदू कैलेंडर के अनुसार, हर माह का चौथा दिन यानी चतुर्थी तिथि भगवान गणेश को समर्पित होता है. इस दिन संकटहरता भगवान गणेश की पूजा-अर्चना की जाती है. भगवान गणेश को प्रथम पूज्य माना गया है. किसी भी शुभ कार्य को शुरू करने से पहले विघ्नहर्ता गणपति जी का ध्यान किया जाता है. आइए जानते हैं कि इस साल पौष के महीने में संकष्टी चतुर्थी कब मनाई जाएगी.

पौष संकष्टी चतुर्थी 2025 कब है?

हर साल पौष के महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि में संकष्टी चतुर्थी मनाई जाती है.

साल 2025 में पौष मास की चतुर्थी तिथि का आरंभ और समापन कब हो रहा है?

पौष मास की चतुर्थी तिथि का आरंभ होगा: 7 दिसंबर 2025 को शाम 6:24 बजे.
वहीं इसका समापन होगा: 8 दिसंबर 2025 को शाम 4:03 बजे.

संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त कितने बजे से शुरू होगा?

संकष्टी चतुर्थी के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त सुबह 8:19 बजे से लेकर दोपहर 1:31 बजे तक रहेगा.
वहीं शाम को पूजा का शुभ मुहूर्त 5:24 बजे से रात 10:31 बजे तक रहेगा.

संकष्टी चतुर्थी पूजा विधि

संकष्टी चतुर्थी के दिन सुबह जल्दी उठकर पवित्र जल से स्नान करें. इसके बाद पूजा स्थल की सफाई कर गंगाजल छिड़कें और फूलों से सजाएं. फिर एक लकड़ी की चौकी लें, उस पर स्वच्छ वस्त्र बिछाएं. लाल या पीले रंग का कपड़ा बिछाना उत्तम माना जाता है. इसके बाद भगवान गणेश की प्रतिमा को उस पर स्थापित करें. फिर उन्हें रोली और चंदन का तिलक लगाएं. इसके बाद फूल, फल, धूप और बाती आदि अर्पित करें. फिर उन्हें उनका प्रिय भोग लगाएं. माना जाता है कि भगवान गणेश को मोदक और लड्डू बेहद प्रिय हैं, इसलिए आप इनका भोग लगा सकते हैं. इसके बाद भगवान गणेश के मंत्रों का जाप करें और अंत में आरती कर पूजा संपन्न करें.

यह भी पढ़ें: Pausa Month 2025 Vrat Tyohar: पौष माह आरंभ, सफला एकादशी से लेकर गुरु गोबिंद जयंती, इस महीने मनाए जाएंगे ये सारे व्रत त्योहार

Disclaimer: यहां दी गई जानकारी केवल मान्यताओं और परंपरागत जानकारियों पर आधारित है. प्रभात खबर किसी भी तरह की मान्यता या जानकारी की पुष्टि नहीं करता है.

Neha Kumari
Neha Kumari
प्रभात खबर डिजिटल के जरिए मैंने पत्रकारिता की दुनिया में पहला कदम रखा है. यहां मैं एक इंटर्न के तौर पर काम करते हुए राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों से जुड़े विषयों पर कंटेंट राइटिंग के बारे में सीख रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel