रांची : झामुमो के तीन नाराज विधायक गुरुवार को अपने अगले कदम की घोषणा करेंगे. गौरतलब है कि पांच फरवरी तक इन्होंने इस्तीफे के मुद्दे पर कोई कदम नहीं उठाने की बात कही थी. छह फरवरी को रांची में तीनों विधायक जुटेंगे. बताया गया कि देर शाम मथुरा महतो के आवास में तीनों विधायकों की बैठक होगी. इसके बाद शिबू सोरेन से मिलने जायेंगे.
सस्पेंस बरकार
तीनों विधायकों के इस्तीफे पर सस्पेंस बरकार है. पिछले दिनों शिबू सोरेन से मुलाकात के बाद भी विधायकों ने कहा था कि पांच के बाद विधानसभा अध्यक्ष को इस्तीफा सौंप देंगे. हालांकि तीन फरवरी को स्व सुधीर महतो के श्रद्ध में विधायकों की मुलाकात सीएम से हुई थी. कहा जा रहा है कि सीएम ने उन्हें आश्वासन दिया है.
इस मुद्दे पर विधायकों ने छह फरवरी को बैठक करने की बात कही. गौरतलब है कि सविता महतो को राज्यसभा का टिकट नहीं दिये जाने के कारण झामुमो के विधायक नाराज चल रहे हैं. उनका कहना है कि पार्टी ने टिकट नहीं देकर विधवा के साथ अन्याय किया है. पार्टी को ऐसा नहीं करना चाहिए था. इसको लेकर ये विधायक पार्टी सुप्रीमो शिबू सोरेन के सामने भी अपनी नाराजगी जता दी है.
छह फरवरी को खुलासा करेंगे : मथुरा महतो
नाराज विधायकों में एक मथुरा महतो ने कहा कि वह क्या कदम उठायेंगे, इसका खुलासा छह फरवरी की बैठक के बाद ही करेंगे. छह फरवरी को तीनों विधायकों की बैठक होगी. इसके बाद अगले कदम की जानकारी दी जायेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी में रहकर ही उन्होंने अपनी बातें कही है. शिबू सोरेन को सारी बातें पता है. सविता महतो के लिए सभी चिंतित हैं.