काठमांडो : नेपाल के धादिंग जिले में यात्रियों से खचाखच भरी बस के एक पर्वतीय सड़क से फिसल कर करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर जाने पर कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई जिनमें चार महिलायें हैं. प्रशासन की ओर से राहत बचाव कार्य जारी है. घायलों को अस्पताल में भरती करा दिया गया है.
पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना काठमांडो से 120 किलोमीटर पश्चिम में स्थित लपांग फेडी गांव में हुई. बस जिला मुख्यालय धादींगबेशी से मारपक जा रही थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुल 18 शव बरामद किये गये हैं. दुर्घटना स्थल से करीब 15 लोगों को बचाया गया है. पुलिस ने बताया कि घायलों को आसपास के अस्पतालों में ले जाया गया है.