यदि आप घुटने के दर्द से पीड़ित हैं और कोई इलाज काम नहीं आ रहा है साथ ही आप डॉक्टर के जटिल उपचार से बचना चाहते हैं तो ‘ट्रिपल थेरेपी नी पेन रिलीवर’ डिवाइस आपके लिए काफी उपयोगी है.
इस डिवाइस की कीमत 499.95 डॉलर है. ‘ट्रिपल थेरेपी नी पेन रिलीवर’ एक हैंड्स फ्री डिवाइस है जो एलक्ष्डी लाइट ट्रीटमेंट, वाइब्रेशन और कंप्रेशन मसाज की सुविधा के साथ है जो घुटने के दर्द से तुरंत राहत दिलाने मे सक्षम है. यह आर्थराइटिस, बरसाइटिस, एडेमा और इंज्यूरी पर बिना किसी मेडिकेशन के असर करता है. इस रिलीवर में वाइब्रेटिंग शेल उपस्थित
हैं जो घुटने के चारों ओर फिट हो जाता है. साथ ही 12 एलक्ष्डी का एक रिंग है जो सेफ रेड लाइट उत्सजिर्त करता है जो मांसपेशियों के अंदर गहराइयों तक जाता है. यह दर्द को कमजोर करता है, ब्लड सकरुलेशन तेज करता हैं और तेजी से राहत पहुंचाता हैं. जब इसके नोड क्रम से वाइब्रेट करते हैं तो घुटना और उसके आस-पास के मांसपेशियों का अच्छा मसाज होता है तथा इस प्रक्रिया के कारण मांसपेशियों का तनाव भी दूर हो जाता है. इसमें एक कंट्रोल पैनल लगा हुआ है जिससे यूजर अपनी थेरेपी को सेलेक्ट कर सकता है और उसकी टाइम को सेट कर सकता है.

